न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: दहेज प्रताड़ना मामले में 8 आरोपी बरी हुए हैं. सूचिका और आरोपियों के बीच सुलह होने की शर्त पर अदालत ने महिला के पति समेत 8 आरोपियों को बरी किया. न्यायिक दंडाधिकारी कंचन कुमारी की अदालत में सूचिका रूमी खातून ने गवाही के दौरान कहा कि मामले में सुलह हो गया है. आगे मुकदमा नहीं लड़ना चाहते हैं. अदालत ने सूचिका का पति मो. शाबीर राय के साथ मकबुल राय, अम्बरी खातुन, मुस्कान, फातमा खातुन, साजदा, आरजू, आरीफ उर्फ शेरू एवं शबनम को बरी कर दिया है. मामले का निष्पादन एक साल में हुआ. बता दें कि सूचिका ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शादी के छह साल बाद ससुराल वालों के खिलाफ पिठोरिया थाना में 13 अप्रैल 2024 को नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी.