Friday, May 2 2025 | Time 03:42 Hrs(IST)
झारखंड


68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का समापन, तेलंगाना की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन

68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का समापन, तेलंगाना की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: रांची में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का समापन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री राधा कृष्ण किशोर और मंत्री सुद्वीय कुमार सोनू शामिल हुए. बता दें कि 68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट 10 से 15 फरवरी तक रांची में आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता में 18 राज्यों, 2 केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागियों के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों की 8 टीमों के कुल 1228 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. इसमें 13 विषयों पर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था.

 

तेलंगाना की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन

राइफल-रिवॉल्वर शूटिंग, बैंड प्रतियोगिता, वैज्ञानिक अनुसंधानक, पुलिस फोटाग्राफी, कंप्यूटर जागरुकता, पुलिस वीडियोग्राफी, एंटी सबोटेज चेक (श्वान दस्ता) सहित कई प्रतियोगिताएं हुई. अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट में तेलंगाना की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी. वहीं, डॉग स्क्वायड की टीम में मध्य प्रदेश की बेस्ट ट्रैकर डॉग KAYA को बेस्ट डॉग का पुरस्कर मिला. प्रतियोगिता में झारखंड को पांच मेडल मिला, जिसमें चार सिल्वर और एक गोल्ड मेडल शामिल है. 

 


 


 
अधिक खबरें
कडरू अनाज गोदाम से हो रही अनाज की कालाबाजारी, 400 बोरी चावल को बाजार समिति में बेचने की कोशिश, जानकी ट्रेडर्स पर मुकदमा दर्ज
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 6:40 PM

राजधानी रांची के कडरू अनाज गोदाम से अनाज की कालाबाजारी की खबर सामने आई है. जहां 400 बोरी चावल को बाजार समिति में बेचने की कोशिश की जा रही थी. इस मामले में जानकी ट्रेडर्स पर मुकदमा दर्ज हुआ है. बता दें कि जानकी ट्रेडर्स मालिक ज्ञानदेव प्रसाद है. इस मामले में कडरू अनाज गोदाम के एजीएम की भी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है.

रांची के ओरमांझी में जेवर दुकान में चार अपराधियों ने हथियार के बल पर की लूट, लाखों का सोना ले उड़े अपराधी
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 5:46 PM

रांची के ओरमांझी में जेवर दुकान में हथियार के बल पर लूट की घटना को चार अपराधियों ने अंजाम दिया है. बता दें कि यह लूट की घटना ओरमांझी ब्लॉक स्थित जय हिंद ज्वेलर्स में हुई है. अपराधियों ने दुकान से लाखों का सोना लूटा. लूट के दौरान अपराधियों ने दुकानदार सुधीर कुमार सोनी ओ घायल भी किया. इसे लेकर ओरमांझी पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची है. चारों अपराधियों की नाकेबंदी कर तलाश शुरू कर दी गई है.

8.86 एकड़ जमीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में डीड राइटर इरशाद अख्तर की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, 2 मई को कोर्ट सुनाएगी फैसला
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 5:21 PM

8.86 एकड़ जमीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हजारीबाग के डीड राइटर इरशाद अख्तर की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो व्हुकी है. पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने फैसला को सुरक्षित रखा है. इस मामले में कोर्ट शुक्रवार 2 मई को फैसला सुनाएगी. बता दें कि गिरफ्तारी के बाद से इरशाद अख्तर जेल में बंद है. उसने 17 अप्रैल को याचिका दाखिल कर कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई थी. 9 मई 2024 को इरशाद अख्तर , कोलकाता निबंधन कार्यालय के कर्मी तापस घोष और संजीत कुमार को ईडी ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत एक दर्जन से अधिक को ईडी ने आरोपी बनाया है. ईडी ने 30 मार्च 2024 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था. ईडी की दाखिल चार्जशीट पर कोर्ट संज्ञान ले चुका है.

रिम्स में प्रमोट हुए डॉक्टरों ने ने किया प्रोटेस्ट, कहा- आशंका है कि विभाग प्रमोशन पर लगा सकता है स्टे
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 4:14 PM

रिम्स में प्रमोट हुए डॉक्टरों ने प्रोटेस्ट किया है. उन्हें आशंका है कि विभाग उनकी प्रोन्नति पर स्टे ऑर्डर लगवा सकता है. ऐसे में अगर उनका प्रमोशन राद्द्किया जाता है तो डॉक्टर इस मामले में कोर्ट का रुख कर सकते है. डॉक्टरों ने कहा कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी भी मिलने की योजना बना रहे हैं. डॉक्टरों का दावा है कि उन्हें मिली प्रोन्नति पूरी तरह नियमों के तहत हुई है. ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि वे अपने हक की लड़ाई हर स्तर पर लड़ेंगे.

जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी का बड़ा बयान, कहा-सरना धर्म कोड़ को इसमें शामिल किया जाए
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 4:02 PM

जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने बयान देते हुए कहा, "सरना धर्म कोड़ को भी इस जनगणना में शामिल किया जाना चाहिए. आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड की मांग पिछले कई सालों से उठ रही है. सरना धर्म कोड की मांग का मतलब यह है कि भारत में होने वाली जनगणना के दौरान प्रत्येक व्यक्ति के लिए जो फॉर्म भरा जाता है, उसमें दूसरे सभी धर्मों की तरह आदिवासियों के धर्म का जिक्र करने के लिए अलग से एक कॉलम बनाया जाए. जिस तरह हिंदू, मुस्लिम, क्रिश्चयन, जैन, सिख और बौद्ध धर्म के लोग अपने धर्म का उल्लेख जनगणना के फॉर्म में करते हैं, उसी तरह आदिवासी भी अपने सरना धर्म का उल्लेख कर सकें.लेकिन एक साजिश के तहत आदिवासियों की इस वर्षों पुरानी मांग पर केंद्र सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाया."