अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: आउटसोर्स कर्मचारी एकता मंच, गोमिया के बैनर तले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया के 63 आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. इससे अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना जताई जा रही है. इस संबंध जिला अध्यक्ष विककी कुमार ने बताया कि उनकी मांग है कि E.S.I, E.P.F, V.D.A, वेतन पर्ची (Pay Slip) एवं बेसिक सुविधाएं लागू की जाएं. 8 माह के बकाया मानदेय का अविलंब भुगतान किया जाए. हर माह की 1 से 10 तारीख के बीच वेतन भुगतान सुनिश्चित हो. समान कार्य के लिए सम्मानजनक वेतन दिया जाए. उन्होनें कहा कि कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस पहल नहीं हुई. अब जब तक मांगे पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री, डुमरी विधायक जयराम महतो से भी मिलकर समस्याओं का समाधान करने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, विवश होकर हड़ताल पर जाना पड़ा है.
स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने दी प्रतिक्रिया
गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. बलराम मुखी ने कहा कि आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल से अस्पताल की सेवाओं पर असर पड़ेगा. हालांकि, वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सरकारी कर्मचारियों से कार्य करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. हड़ताल में जिला अध्यक्ष के अलावा तौफिक आलम – प्रखंड अध्यक्ष, गोमिया नीतीश कुमार प्रखंड उपाध्यक्ष, चन्द्रदेव दास – प्रखंड सचिव, महेश कुमार, इमतियाज, रशमी कुमारी, हीरालाल खानी – प्रखंड सदस्य, खुशबू कुमारी, लक्ष्मी देवी, कुन्दन कुमार आदि शामिल थे.