न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः गुमला के रायडीह प्रखंड क्षेत्र के सुरसांग थाना अंतर्गत गिद्ध खोता गांव में शादी समारोह में भाग लेने आई एक नाबालिक लड़की को अगवा कर 6 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. घटना 10 मई की रात की है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता के निशानदेही पर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 10 मई को गांव में शादी समारोह में भाग लेने लड़की गई थी. नाच गान चल रहा था. देर रात को शौच के लिए चार लड़कियां बाहर निकली. तभी पेड़ के नीचे बैठे छः लड़कों की नजर उन पर पड़ी. उनका पीछा किया और चारों लड़कियों को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद में उन्हें जंगल की ओर ले जाने लगे तभी तीन लड़कियां किसी तरह उनकी चंगुल से भाग गई. जबकि एक लड़की को पकड़ कर जंगल ले गए. जहां रात भर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
इस बीच लड़की बेहोश हो गई. होश आने के बाद एक युवक उसे रास्ता में लाकर छोड़ दिया. लड़की सुबह किसी तरह अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन सुरसांग थाना पहुंचे और 6 लड़कों के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए 6 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया. वही लड़की का मेडिकल कराया गया.
पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार अभियुक्तों में सुरसांग थाना क्षेत्र के बुका गढ़ा निवासी 18 वर्षीय सुरेंद्र नगेसिया पिता बहुरा नगेसिया, 18 वर्षीय संजू राम पिता चमन राम, 18 वर्षीय दिनेश तिर्की उर्फ़ नितिन पिता बुद्धदेव उरांव पूरनापानीं निवासी 23 वर्षीय विमल कुमार पिता स्वर्गीय टर्टियस कुजूर, सिमडेगा जिला पकर टांड़ थाना अंतर्गत ग्राम सिरूप धीर्या निवासी 18 वर्षीय अर्पण रोशन सोरेन पिता सुमन सोरेन और 24 वर्षीय अमरदीप कुल्लू पिता जुस्टिन कुल्लू शामिल हैं.