NEWS11 स्पेशलPosted at: जून 14, 2022 प्लस 2 उच्च विद्यालयों में 3110 PGT शिक्षकों की होगी नियुक्ति
न्यूज11 भारत
रांची: राज्य के प्लस 2 उच्च विद्यालयों में पीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार ने झारखण्ड राज्य कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेज दी है .कुल 3110 पदों पर सरकार बहाली करेगी. कार्मिक विभाग के ओएसडी ने प्लस 2 उच्च विद्यालयों में बैक लोग की 265 रिक्त पदों और प्लस 2 उच्च विद्यालयों में रेगुलर 2855 पदों पर बहाली शुरू करने का आग्रह किया है.