न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी कर भूमि सुधार उप समाहर्ता स्तर के 20 अधिकारियों की पोस्टिंग की जानकारी दी है. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर जानकारी दी गई है.
अधिसूचना के मुताबिक, गोपी उरांव को भूमि उप समाहर्ता के तौर पर पोस्टिंग की गई है. बिमल सोरेन की पोस्टिंग राजमहल किया गया है. विजय केरकेटा की पोस्टिंग पलामू ,ओमप्रकाश मंडल की पोस्टिंग जामताड़ा, दिप्ती प्रियंका कुजूर की पोस्टिंग रामगढ़,कुशलमय मुंडू की पोस्टिंग चाईबासा की गई है. प्रमेश कुशवाहा की पोस्टिंग गढ़वा , जीत राय मुर्मू की पोस्टिंग डुमरी, विनोद प्रजापति का पोस्टिंग चतरा , उदय कुमार की पोस्टिंग लातेहार,प्रशांत कुमार की पोस्टिंग देवघर हुई है. वहीं राजीव कुमार की पोस्टिंग पाकुड़ ,प्यारे लाल की पोस्टिंग पलामू ,रविश राज की पोस्टिंग गढ़वा,अब्दुल समद की पोस्टिंग गोड्डा,सागरी बराल की पोस्टिंग गुमला और रविंद्र चौधरी की पोस्टिंग गिरिडीह की गई है.