न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नए साल की शुरुआत 1 जनवरी, 2025 को बुधवार से हो रही है और इस दिन का खास महत्व वैदिक ज्योतिष शास्त्र में हैं. 2025 का पहला दिन दो बड़े राजयोग – मालव्य राजयोग और केंद्र त्रिकोण राजयोग के निर्माण के साथ आ रहा है, जो खासतौर पर 4 राशियों के लिए शानदार संयोग लेकर आ रहे हैं. साथ ही मार्च में शनि का राशि परिवर्तन भी होने वाला है, जो इन राशियों पर और भी शुभ प्रभाव डालेगा.
कैसा रहेगा 2025 का पहला दिन इन राशियों के लिए?
अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित कल्कि राम के अनुसार, साल 2025 का पहला दिन उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगा, जो निम्नलिखित राशियों में आते हैं. जानिए क्या है वे राशियां और कैसे इस दिन का असर रहेगा.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए साल 2025 एक खास अवसर लेकर आ रहा हैं. व्यापार में उन्नति और अचानक धन लाभ की संभावना बन रही हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन के योग बन रहे है, वहीं अविवाहित लोगों के लिए शादी के योग भी बन सकते हैं. यह समय आत्मविश्वास को बढ़ाने और नए लक्ष्यों को पाने का हैं.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा. व्यापार में वृद्धि होने के साथ-साथ रुका हुआ धन वापस मिलेगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और कुछ नए आध्यात्मिक अनुभव भी हो सकते हैं. तुला राशी वालों के लिए यह समय मानसिक शांति और समृद्धि का हैं.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए 2025 का पहला दिन अपार सुख और समृद्धि लेकर आएगा. व्यापार में लाभ होगा और कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलने की संभावना हैं. इसके अलावा समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा. यह समय मकर राशी वालों के लिए आत्मसम्मान और समृद्धि का हैं.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद लाभकारी रहेगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और बुध ग्रह की कृपा से सरकारी नौकरी प्राप्त होने के योग बन रहे हैं. इसके साथ ही घर में किसी नए मेहमान के आने की संभावना है, जो परिवार के लिए खुशियां लेकर आएगा.
क्यों खास है यह राजयोग?
1 जनवरी को बनने वाला मालव्य राजयोग और केंद्र त्रिकोण राजयोग राशी वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा. इन राजयोगों के प्रभाव से संबंधित राशियों में व्यवसाय, वित्तीय स्थिति, पारिवारिक जीवन और करियर में तेजी से सुधार होगा.