देश-विदेशPosted at: मई 13, 2025 12वीं फेल डॉक्टर खुलेआम चला रहा क्लीनिक, मरीजों को ठीक करने का कर रहा दावा

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के अमेठी से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक डॉक्टर जो कि 12वीं फेल है औऱ बड़ी बड़ी बीमारी को ठीक करने का दावा कर रहा है. हैरान करने वाली बात ये हैं कि उसे ठीक से दवाई का नाम और स्पेलिंग तक पता नहीं है. असल में देवेंद्र सिंह नाम का एक शख्स पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिसमें एक 12वीं फेल अभिनय प्रताप सिंह खुद को डॉक्टर बता कर कई दिनों से अपना क्लीनिक चला रहा था. बता दें कि 12वीं फेल डॉक्टर मरीज को अंग्रेजी दवा से इलाज कर रहे हैं उनके पास कोई डिग्री भी नहीं है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर के पास हर दिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं. ऐसे में एक महीना पहले लोगों को नंबर लगाना पड़ता है. दो मरीज सुहैल अहमद और अमीना बानो ने बताया कि वो पिछले कई दिनों से डॉक्टर के पास आ रहे हैं लेकिन उन्हे नंबर नहीं मिल पा रहा है. क्लीनिक में इलाज के दौरान एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें मरीज को दी जाने वाली दवा हिन्दी में बताया जा रहा है दवा की स्पेलिंग पूछी गई तो ठीक से बता भी नहीं पा रहा है.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीईओ डॉक्टर अनीता गुप्ता ने कहा कि वे पता लगाएंगी कि क्लीनिक विभाग में रजिस्टर्ड है या नहीं और किस तरह का इलाज यहां पर होता है. यहां से शिकायत आई है तो इसकी जांच होगी व दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी.