न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता का झंडा गाड़ रही है. रिलीज के 25वें दिन भी फिल्म ने शानदार कमाई की है, जिससे इसका रिकॉर्ड तोड़ना जारी है.
‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन
फिल्म ‘स्त्री 2’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेद’ जैसी कई बड़ी दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ रिलीज हुई थी. जहां अन्य फिल्में जल्दी ही दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं, वहीं ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है.
फिल्म के पहले सप्ताह में 307.80 करोड़ रुपये की कमाई के बाद, दूसरे सप्ताह में इसका कलेक्शन 145.80 करोड़ रुपये रहा. तीसरे सप्ताह में भी फिल्म ने 72.83 करोड़ रुपये का कारोबार किया. चौथे सप्ताह में, ‘स्त्री 2’ ने 88.89 फीसदी की बढ़त के साथ 8.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
25वें दिन की कमाई
अब 25वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं. सीनियर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के अनुसार, ‘स्त्री 2’ ने चौथे रविवार को 11.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह, फिल्म की कुल 25 दिनों की कमाई 551.44 करोड़ रुपये हो गई है.
यह भी पढ़े:सोते वक्त श्वासनली में फंसा कॉकरोच, इलाज से मिली राहत
फिल्म की लोकप्रियता
‘स्त्री 2’ ने न केवल साल 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनने का दर्जा हासिल किया है, बल्कि यह चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन चुकी है. फिल्म की सफलता दर्शकों के बीच इसके अपार प्रेम और उत्साह का संकेत है, और यह बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रखने में सफल रही है.