न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पेसा कानून पर आज रांची में कार्यशाला का आयोजन हुआ हैं. इस कार्यशाला में पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, परिवहन मंत्री दीपक बिरवा और विभिन्न आदिवासी एक्सपर्ट हिस्सा लें रहे हैं. इसके अलावा झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू भी शामिल हुए हैं. इसमें पंचायती राज के प्रधान सचिव विनय चौबे भी शामिल हैं.
बता दें कि, कार्यशाला में पेसा नियमावली पर सभी से अहम राय ली जाएगी ताकि इसे जल्द से जल्द लागू किया जा सके. कार्यशाला का उद्देश्य पेसा कानून की व्यवहारिक समझ को बढ़ाना ग्राम पंचायत की भूमिका को सशक्त करना और संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना हैं. पेसा विचार गोष्ठी कार्यशाला का उद्घाटन किया गया.