न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज खूंटपानी के बासाहातु ग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने ग्राम मुंडा मंजीत हाइबुरु के परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. इसके पश्चात वे पंडरासाली स्थित मानकी-मुंडा भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए और पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा को नमन किया.
उन्होंने ने कहा, "मंजीत हाइबुरु जैसे परंपरागत व्यवस्था के मुखिया, जिन्हें हम सभी ग्राम मुंडा के रूप में जानते हैं, उनकी हत्या अत्यंत दुखद एवं चिंताजनक है. अभी तक प्रशासन हत्या के कारणों का पता नहीं लगा सकी है. प्रशासन जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे, जो भी इस घटना में संलिप्त हैं. इस तरह की घटनाओं पर सरकार को ध्यान रखना चाहिए, जिससे परम्परागत व्यवस्था कमजोर न हो क्योंकि अगर यह व्यवस्था कमजोर हो जाता है तो समाज कमजोर हो जाता है और उसका परिणाम सभी को भुगतना पड़ता है."
इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, पूर्व मंत्री बड़कुवर गागराई, बीडीओ धनंजय पाठक, प्रखंड अध्यक्ष सुदामा हाईबुरू, भोया पंचायत के मुखिया राकेश बांसिंह, धर्मेंद्र बोदरा,सानो गोप, झंडा हाईबुरू, कोकिल केशरी, मंगता गोप, सुशीला पुरती, विजय महतो, प्रदीप सिंहदेव, रामनाथ महतो, राजेन दोंगो, नारायण बानरा, पाईकराय बानरा, सोनाराम कुम्हार, रमेश जामुदा समेत प्रखंड के मानकी मुंडा उपस्थित थे.