न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 18 मई को होने वाले झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. चुनाव में दो प्रमुख टीमें आमने-सामने हैं. एक तरफ अजय नाथ शाहदेव की टीम, तो दूसरी ओर इसके बेर की टीम. गुरुवार को रांची प्रेस क्लब में अजय नाथ शाहदेव की टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने चुनावी एजेंडा बताया. अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि JSCA चुनाव उनके लिए सिर्फ एक पद की लड़ाई नहीं, बल्कि क्रिकेट को आगे ले जाने का एक मौका है. उन्होंने बताया कि उनकी टीम का मुख्य उद्देश्य क्रिकेट को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है.
इस दौरान सेक्रेटरी पद के उम्मीदवार और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने कहा कि झारखंड के विभिन्न जिलों में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने बताया कि वह पिछले 25 वर्षों से झारखंड क्रिकेट से जुड़े हैं और राज्य की ज़रूरतों को भली-भांति समझते हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने कहा कि जैसे सौरव गांगुली ने बंगाल में क्रिकेट को नई ऊंचाई दी. वह भी झारखंड में वैसा ही करना चाहते हैं. उन्होंने झारखंड प्रीमियर लीग को फिर से शुरू करने और खिलाड़ियों को IPL और टीम इंडिया तक पहुंचाने के लिए मजबूत प्लेटफॉर्म तैयार करने का वादा किया.