न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पलामू के लोगों की लंबी मांग पूरी हो गई. आज (22 सितंबर) को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहली बार पलामू के रास्ते गुजरेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में दो दिन पलामू के रास्ते होना है. रविवार को ट्रेन टाटा से चलकर पटना जाएगी. बता दें कि टाटा से पटना के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ठहराव पलामू के डाल्टनगंज और गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर होगा. साथ ही पटना से वापसी के दौरान भी ट्रेन का ठहराव दोनों स्टेशनों पर होगा.
कितना होगा डाल्टनगंज से पटना का किराया
डाल्टनगंज से पटना के लिए वंदे भारत का किराया 1110 निर्धारित किया गया है. गया तक के लिए 965 रुपये व सोननगर तक के लिए 825 रुपये किराया निर्धारित किया गया है. डाल्टनगंज से टाटा तक का किराया 1060 रुपये रखा गया है. वहीं, डाल्टनगंज से मुरी का 905 रुपये, डाल्टनगंज से चांडिल का किराया 1020 रुपये और डाल्टनगंज से बरकाकाना तक का 805 रुपये निर्धारित है.
वंदे भारत का टाइम-टेबल
वंदे भारत एक्सप्रेस (21893) रविवार को टाटानगर से 5:30 बजे खुलेगी. चांडिल में 6:10 बजे, मुरी में 7:13 बजे, बरकाकाना में 8:30 बजे, डाल्टनगंज में 10:42 बजे, गढ़वा रोड में 11:50 बजे, सोननगर में 13:10 बजे, गया में 14:30 बजे, पटना में 15:55 बजे पहुंचेगी.
पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस (21984)
पटना से 13:20 बजे खुलेगी. गया में 14:40 बजे, सोननगर में 15:55 बजे, गढ़वा रोड में 17:35 बजे, डाल्टनगंज में 18:03 बजे, बरकाकाना में 20:50 बजे, मुरी में 21:50 बजे, चांडिल में 22:53 बजे, वहीं टाटानगर में 23:55 बजे पहुंचेगी.