संतोष श्रीवास्तव /न्यूज़ 11भारत
डालटनगंज/डेस्क: जेलहाता स्थित वनजा आरोग्य केंद्र में भर्ती गढ़वा जिला के देवगाना ग्राम निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता होने पर सामाजिक कार्यकर्ता धीरज मिश्रा के आग्रह पर तलैया निवासी मिंटू दुबे जी ने रक्तदान कर महिला के इलाज में सहयोग कर जान बचाई. मालूम हो कि गढ़वा जिला के देवगाना ग्राम से कूल्हा के ऑपरेशन हेतु डालटनगंज इलाज कराने आई बुजुर्ग महिला को बी पॉजिटिव बल्ड उपलब्ध नहीं हो पाने की जानकारी मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता नवीन तिवारी और गुड्डू तिवारी गोवावल ने पलामू प्रमंडल में विगत दस वर्षों से रक्तदान महादान जागरूकता अभियान चला कर लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक और प्रेरित करने का कार्य करने एवं रक्त के सैकड़ों जरूरत मंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने का कार्य कर चुके सामाजिक कार्यकर्ता सह सहायक अध्यापक धीरज मिश्रा से संपर्क कर बुजुर्ग महिला को रक्त उपलब्ध कराने का आग्रह किया. व्हाट्स एप ग्रुप सामाजिक संस्था इंसानियत का रिश्ता के संचालक धीरज मिश्रा ने संस्था के सक्रिय सदस्य तलैया निवासी रक्तवीर सूरज पांडेय से संपर्क कर रक्तवीर मिंटू दुबे से रक्तदान कराकर मरीज को रक्त उपलब्ध कराया. इस दौरान श्री मिश्रा ने रक्तदाता मिंटू दुबे को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपसी तालमेल , सहयोग और टीम भावना के साथ किए जा रहे कार्य के कारण सफलता मिलती रही है.
सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू तिवारी गोवावल ने रक्तदान महादान के प्रति सराहनीय कार्य को लेकर श्री मिश्रा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए लोगों का कल्याण करना चाहिए . सामाजिक कार्यकर्ता चंदन तिवारी और रक्तवीर सूरज पांडे ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य करने में विश्वास करती है और जहां तक संभव हो पाता है रक्तदान व अन्य सामाजिक व धार्मिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य करती रही है.