न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- भारत पाक के बीच हाल में हुए हमले की खबरों के बाद दुनियां भर में एडवांस्ड मिलिट्री टेक्नोलॉजी और डिफेंस सिस्टम्स की परिचर्चा तेज हो गई है. भारत के तरफ से रुस के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और फ्रांस के राफेल फाइटर जेट के प्रभाव ने न सिर्फ पाकिस्तान को पीछे धकेला बल्कि विश्व पटल पर अपना लोहा भी मनवाया. इसी दौरान दुनिया के दो खतरनाक हथियार के बारे मे चर्चा तेज हो गई है, जो सिर्फ युद्ध तक ही सीमित नहीं बल्कि समुद्र में तूफान और तबाही ला सकती है. यह मिसाईल व जेट से भी खतरनाक हथियार है.
रुस के पास एक ऐसा अनमैन्ड अंडरवॉटर व्हीकल जो ‘Poseidon’ के नाम से जाना जाता है. ये एक न्यूक्लियर पॉवर्ड अंडरवॉटर ड्रोन है जो एक लंबी दूरी तक हमला करने का क्षमता रखता है. यह मशीन पूरी तरह से स्वचालित है. इसका विस्फोट इतना खतरनाक है कि इससे समुद्र में विशाल तूफान आ सकता है. इससे अमेरिका जैसी देश भी चिंता में दिखी है.
रुस के बाद उत्तर कोरिया 2024 में पानी के अंदर चलने वाला परमाणु ड्रेन विकसित करने का दावा किया है. जिसका नाम – ‘Haeil-5-23’, जिसमें “Haeil” बताया जा रहा है जिसका अरथ ही सुनामी होता है. नोर्थ कोरिया का कहना है कि यह ड्रोन न्यूक्लियर हथियार ले जाने और समुद्र में ही लॉन्च करने में सक्षम है. यह मुख्य रुप से अमेरिका व दक्षिण कोरिया को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है.