Friday, May 30 2025 | Time 03:12 Hrs(IST)
झारखंड » कोडरमा


प्रजापति महासंघ की बैठक में विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार देने पर हुई चर्चा

प्रजापति महासंघ की बैठक में विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार देने पर हुई चर्चा

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत 


कोडरमा/डेस्क:-झुमरी तिलैया. झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ की एक बैठक ब्लॉक चिल्ड्रन पार्क के समीप स्थित प्रजापति भवन में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में महासंघ के प्रदेश संगठन मंत्री पप्पू पंडित एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. नरेश कुमार पंडित, डॉ. पी. कुमार उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भुनेश्वर पंडित एवं संचालन अजीत आजाद और रविंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव में समाज की भागीदारी पर चर्चा की गई. इस दौरान जनप्रतिनिधियों के द्वारा समाज के लोगों की उपेक्षा करने पर आलोचना की गई और आने वाले विधानसभा चुनाव में महासंघ से एक सशक्त उम्मीदवार देने पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान प्रखंड कमेटी के गठन को लेकर चुनाव कराने पर चर्चा की गई. इस दौरान डॉ. नरेश कुमार पंडित, डॉ. पी. कुमार एवं महासंघ के जिला महामंत्री विजय कुमार पंडित समेत अन्य वक्ताओं ने समाज के उत्थान पर मार्गदर्शन दिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक महीने के पहले रविवार को प्रजापति भवन में समाज की बैठक आयोजित की जायेगी. बैठक के दौरान बेकोबार निवासी प्रकाश पंडित के द्वारा प्रजापति भवन के लिए 51 पीस कुर्सियां सहयोग स्वरूप उपलब्ध कराई गई. मौके पर जिला उपाध्यक्ष हरि पंडित, जीवलाल पंडित, संगठन मंत्री प्रकाश पंडित, किशोर पंडित, रामचंद्र पंडित, विजय पंडित, सुरेश पंडित, रामराज पंडित, जयप्रकाश पंडित, सिद्धि प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश पंडित के द्वारा किया गया.

अधिक खबरें
ज्ञानोदय विद्यालय के छात्रों ने सैनिक स्कूल और बनस्थली विद्यापीठ परीक्षाओं में लहराया है अपना परचम, राज्य टॉपर सहित 50 से अधिक का हुआ चयन
मई 29, 2025 | 29 May 2025 | 1:41 PM

तिलैया डैम स्थित ज्ञानोदय विद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सैनिक स्कूल परीक्षाओं और बनस्थली विद्यापीठ प्रवेश में शानदार सफलता प्राप्त की है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ज्ञानोदय ने झारखंड और बिहार को राज्य टॉपर दिए हैं, साथ ही 50 से अधिक छात्रों का चयन भी हुआ है.

रील की ऐसी सनक, खतरों को गले लगा रहे युवा! कोडरमा के जवाहर घाटी रेलवे पुल पर दिखा भयानक मंजर;देखें वीडियो
मई 23, 2025 | 23 May 2025 | 1:39 AM

कोडरमा के जवाहर घाटी रेलवे पुल का नज़ारा देखने को मिला, जहां रेलवे पुल पर कुछ युवा रिल्स बनाते नज़र आ रहे हैं. लगभग 200 मीटर लंबे रेलवे ब्रिज पर ट्रेन आने पर भागने तक की जगह नही है. और नीचे गहरा तिलैया डैम का पानी हैं. ऐसे में अगर ट्रेन आ जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है. ब्रिज पर बड़ी संख्या में युवाओं का झुंड दिख रहा है जिसमें से कुछ बच्चे रिल्स बनाते दिख रहे है.

बिहार में शराब बंदी को लेकर झारखंड से अजीबो-गरीब तरीके से हो रही शराब की तस्करी. गिट्टी के नीचे छिपा कर ले जा रहा था शराब
मई 21, 2025 | 21 May 2025 | 10:13 AM

कोडरमा जिले के ढाब थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमचांच-सतगावां मुख्य मार्ग के ढाब जंगल में गिट्टी के नीचे छिपा कर ले जा रहे अंग्रेजी शराब से लोड एक हाईवा पलट गई. जिससे गिट्टी हाईवा से बाहर आ गई और उसके नीचे में रखा शराब साफ-साफ नजर आने लगा. इस घटना की जानकारी देते हुए ढाब थाना प्रभारी रवि पंडित ने बताया कि बीती रात वरीय पदाधिकारी द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि डोमचांच की ओर से एक हाईवा में गिट्टी के नीचे अंग्रेजी शराब को छिपा कर सतगावां की ओर ले जाया जा रहा है.

राजद प्रखण्ड अध्यक्ष चुनाव को लेकर प्रखंडवार चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा
मई 20, 2025 | 20 May 2025 | 6:28 PM

राष्ट्रीय जनता दल संगठन को धारधार बनाने को लेकर पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक संगठन को सशक्त बनाने में जुट गई है. झारखण्ड में भी पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर सांगठनिक गतिविधि तेज कर दी है.राजद के प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी गिरधारी गोप ने पंचायत से लेकर प्रदेश तक कमेटी

कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के नजदीक फोरलेन चौक पर बालू सप्लाई करने को लेकर भाजपा के दो विधायक पक्ष के लोग आपस में भीड़ गए
मई 18, 2025 | 18 May 2025 | 11:44 AM

कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के 1600 मेगावाट एक्सटेंशन को लेकर प्लांट में निर्माण सामग्री सप्लाई करने के नाम पर वर्चस्व की राजनीति तेज हो गई है. वर्चस्व को लेकर भाजपा के दो विधायक आमने-सामने हैं. प्लांट के नजदीक फोरलेन चौक पर बालू सप्लाई करने को लेकर वर्चस्व बनाने के लिए बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव और बरही विधायक मनोज कुमार यादव के समर्थक आपस में उलझ गए और समर्थकों के बीच जमकर हाथपाई हुई और लाठी डंडे भी चले.