Saturday, May 17 2025 | Time 03:55 Hrs(IST)
देश-विदेश


PM Kisan Yojana: फरवरी महीने के इस तारिक को जारी होगी PM किसान योजना की 19वीं किस्त! जानें पूरा अपडेट

PM Kisan Yojana: फरवरी महीने के इस तारिक को जारी होगी PM किसान योजना की 19वीं किस्त! जानें पूरा अपडेट
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त केंद्र सरकार की ओर से फरवरी महीने के आखिरी तक जारी की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर रहेंगे. यहां वह कृषि कार्यक्रम में भाग लेने वाले है. इसके अलावा वह अन्य विकास कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान ही वह पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का वितरण करेंगे. 

 

तुरंत कराएं ईकेवाईसी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना को लेकर एक बाद ध्यान देने वाली है कि. इस योजना के तहत आने वाले लाभुकों को लाभ प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी होना जरूरी है. उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना का 18वीं किस्त 15 अक्टूबर, 2024 को जारी की थी. 

 

पीएम किसान योजना क्या है?

पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की एक योजना है. इसका सरकार द्वारा 100 प्रतिशत वित्तपोषण किया जाता है. इसके तहत सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में किस्त की राशि सीधे ट्रांसफर किए जाते है. इस योजना के तहत जिन किसानों के नाम पर कृषि योग्य भूमि है, उनके बैंक अकाउंट में हर 4 महीने में 2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में 6000 रुपये का सालाना भुगतान किया जाता है. 

 

क्यों ईकेवाईसी कराना है जरूरी?

ईकेवाईसी कराना इसलिए जरूरी है, क्योंकि बिना किसी बिचौलिए की भागीदारी के योजना का लाभ देश भर के सभी किसानों तक पहुंचे. ईकेवाईसी कराने से धोखाधड़ी की संभावना कम हो जाती है. 

 

कैसे करें ईकेवाईसी

इस योजना के लाभुक तीन तरीके से ईकेवाईसी करवा सकते है. जैसे आप पीएम-किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप के मदद से ओटीपी आधारित ई-केवाईसी करवा सकते है. इसके अलावा आप कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) और राज्य सेवा केंद्र (एसएसके) से बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी करवा सकते है. पीएम किसान मोबाइल ऐप के माध्यम से आप फेस ऑथेंटिकेशन-आधारित ई-केवाईसी करवा सकते है. 

 

पीएम किसान योजना के लिए कैसे करें पंजीकरण?

योजना के पात्र लाभुकों को को सबसे पहले अपना नागरिकता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, भूमि के स्वामित्व को दर्शाने वाले दस्तावेज को बैंक अकाउंट डिटेल के साथ ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके बाद आपको सबसे पहले पीएम-किसान पोर्टल पर जाकर रजिस्टर ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाएं. इसके बाद अपने राज्य सरकार के नोडल अधिकारियों से संपर्क करें और स्थानीय पटवारी या राजस्व अधिकारी से संपर्क करें.

 

 


 
अधिक खबरें
पैकेजिंग फूड्स शरीर के लिए खतरनाक, बीमारियों से बचने के लिए जरुरी है तुरंत इनपर लिमिट लगाना
मई 16, 2025 | 16 May 2025 | 2:37 PM

अक्सर अनहेल्दी फूड्स की भरमार हमारे आस-पास इतनी होती है कि उसे नज़रअंदाज करना मुश्किल होता है. स्वाद और आकर्षक पैकेजिंग की वजह से बच्चों के साथ-साथ वयस्कों को भी ये फूड्स काफी लुभाते है. पर दिक्कत यह होती है कि इनमें पोषक तत्व कम होते है और कैलोरी बहुत ज्यादा होती है.

चांदी के कड़ों के लिए मां की चिता पर लेटा बेटा.. जयपुर से रिश्तों को झकझोर देने वाली घटना का हुआ खुलासा, देखें Viral Video
मई 16, 2025 | 16 May 2025 | 12:14 PM

राजस्थान के जयपुर ग्रामीण इलाके से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया हैं. विराटनगर क्षेत्र के लीलों का बास ढाणी में एक बेटा अपनी मां की चिता पर इसलिए लेट गया क्योंकि उसे चांदी की कड़ियां नहीं मिली थी. जी हां, ये कोई फिल्मी दृश्य नहीं बल्कि दिल दहला देने वाली हकीकत है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं.

पूर्व CJI चंद्रचूड़ को रिटायरमेंट के छह महीने बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी, NLU दिल्ली में बने प्रतिष्ठित प्रोफेसर
मई 16, 2025 | 16 May 2025 | 10:24 AM

भारत के पूर्व मुख्यमंत्री न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ को रिटायरमेंट के छह महीने बाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (NLU), दिल्ली में प्रतिष्ठित प्रोफेसर के रूप में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. यह नियुक्ति न केवल विधि शिक्षा जगत में बड़ी हलचल लेकर आई है बल्कि इसे कानूनी शिक्षा का परिवर्तनकारी अध्याय भी कहा जा रहा हैं.

उदयपुर में नींबू को लेकर शुरू हुई बहस ने लिया हिंसक रूप, दो समुदायों के बीच झड़प, इलाके में तनाव
मई 16, 2025 | 16 May 2025 | 9:41 AM

राजस्थान के उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक मामूली बहस ने ऐसा तूल पकड़ा कि पूरा इलाका दहशत में आ गया. नींबू की खरीद-बिक्री को लेकर दो युवकों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प में बदल गई.

भारत-पाकिस्तान तनाव को शांत कराने को लेकर पलटे अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप, कहा- मै ये नहीं कह रहा कि जंग मैंने रुकवाई, लेकिन..
मई 15, 2025 | 15 May 2025 | 7:15 PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम पर अपनी भूमिका को लेकर एक बार फिर चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को शांत कराने में उन्होंने मदद की थी. लेकिन उन्होंने यह बात भी साथ जोड़ा कि वह सीधे तौर पर नहीं कहना चाहते है कि उन्होंने मध्यस्थता की