न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण इलाके से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया हैं. विराटनगर क्षेत्र के लीलों का बास ढाणी में एक बेटा अपनी मां की चिता पर इसलिए लेट गया क्योंकि उसे चांदी की कड़ियां नहीं मिली थी. जी हां, ये कोई फिल्मी दृश्य नहीं बल्कि दिल दहला देने वाली हकीकत है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं.
बता दें कि, ये घटना 3 मई की हैं. 80 वर्षीय औरत छीतर रेगर का निधन हो गया था. उनके बेटों ने अंतिम संस्कार के लिए शव को श्मशान पहुंचाया, चिता सजाई गई लेकिन जैसे ही महिला के गहने बड़े बेटे गिरधारी लाल को दिए गए, छोटा बेटा ओमप्रकाश भड़क गया. वह चांदी की कड़ियों को लेकर इस कदर आगबबूला हो उठा कि उसने अपने मां की चिता पर ही लेट गया और बोला "जब तक मां की चांदी की कड़ियां नहीं मिलेंगी, मैं यहां से नहीं उठूंगा.. चाहे तो यहीं जल जाऊंगा."
रिश्तेदार और गांववाले हक्का-बक्का रह गए. किसी ने समझाया, किसी ने डराया, किसी ने गिड़गिड़ाया लेकिन ओमप्रकाश टस से मस नहीं हुआ. अंत में जब चांदी की कड़ियां उसे दी गई तक जाकर दो घंटे बाद मां का अंतिम संस्कार हो सका. इतना ही नहीं 13वें दिन की रस्म में भी ओमप्रकाश शामिल नहीं हुआ.
देखें Viral Video: