न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर जब भी किसी की तबीयत खराब होती है तो वे डॉक्टर के सलाह के बिना मेडिकल शॉप से दवा खरीद लेते है लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा करने से बीमारी का गलत निदान हो सकता हैं. यह आपके लिए काफी हानिकारक और आपके स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता हैं. इससे कई बार रिएक्शन भी होते हैं. इसलिए बिना डॉक्टर के सलाह के मेडिकल से दवा लेने से परहेज करना चाहिए. अब आइए जानते है मेडिकल शॉप से बिना किसी डॉक्टर के सलाह के दवा लेने से कौन-कौन से नुकसान होते हैं.
ऐलर्जी का हो सकता है खतरा
डॉक्टर की सलाह के बिना दवा लेने से ऐलर्जी का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में यह कई बार जानलेवा भी साबित हो सकता है क्योंकि ऐसी दवा आपके शरीर में रिएक्शन भी कर सकती हैं. इतना ही नहीं आपको स्किन एलर्जी भी हो जाती है जो काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती हैं. इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए.
दवाओं के दुष्प्रभाव से जा सकती है जान
कई बार दवाएं किडनी और दिल पर भी रिएक्शन कर जाती हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि आप डॉक्टर की सलाह के बिना दवा लेने से बचे क्योंकि इसका परिणाम काफी घातक हो सकता हैं. यहां तक की मरीज की जान भी जा सकती हैं. इसलिए आप जिस दवा का सेवन कर रहे है उसकी जानकारी जरूर रखें. बिना जानकारी किसी प्रकार की दवा का इस्तेमाल करने से बचें.
बीमारी का गलत उपचार हो सकता है
बिना डॉक्टर के सलाह के दवा लेने से बीमारी का गलत उपचार भी हो सकता हैं. इसके साथ ही आपके शरीर में दवा की अधिकता हो सकती हैं. जो की सेहत के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता हैं.