आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्कः- पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन के जरिये कभी हजारीबाग के चौपारण तो कभी गिरिडीह के सरिया में भ्रूण जांच करने के एक अजीबोगरीब मामले का भंडाफोड़ किया है. कोडरमा एसडीओ रिया सिंह की अगुवाई में छापेमारी टीम में गिरिडीह के सरिया के लक्ष्मी मैडीसिन सेंटर से बिंदी सिंह उर्फ पांडे को गिरफ्तार किया है और उसके पास से पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन और लिंग परीक्षण करने वाला प्रोब मशीन जब्त किया है. कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर निवासी गिरफ्तार बिंदी सिंह भ्रूण जांच करने और अबॉर्शन करने के गिरोह का संचालन करता था. इस गिरोह के एक शातिर सदस्य पवन यादव को इसी छापेमारी टीम ने उनके घर से पोर्टेबल अल्ट्रा साउंड मशीन और कई दूसरे इकुपमेंट के अलावे करोड़ो रूपये के लेनदेन से जुड़ा दस्तावेज भी बरामद किया था. यह गिरोह पिछले 5-6 सालों से कोडरमा, गिरिडीह और हजारीबाग जिले के ग्रामीण इलाकों में घूम-घूम कर लिंग परीक्षण किया करता था, जिसकी सूचना काफी दिनों से प्रशासन को थी. इन जिलों में संचालित कई अल्ट्रासाऊंड क्लिनिक से गिरोह के संपर्क थे और लिंग परीक्षण के नाम पर अल्ट्रासाउंड क्लिनिको के अलावे कई चिकित्सको को बतौर कमीशन मोटी रकम भी दिया करता था. बहरहाल आज कोडरमा एसडीओ रिया सिंह की अगुवाई में कोडरमा और गिरिडीह जिला प्रशासन की संयुक्त टीम पुख्ता जानकारी के साथ छापेमारी की और रगे हांथ दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है, जबकि क्लिनिक संचालन से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने बताया कि लिंग परीक्षण करने वाले गिरोह के सरगना बिंदी सिंह उर्फ पांडे को रंगे हाँथ पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगो के खिलाफ पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. भ्रूण जांच के कारण पूरे देश मे कोडरमा का लिंगानुपात कम था, निसन्देह इस गिरोह के सरगना के पकड़े जाने से ऐसे मामलों में कमी आएगी. वही सरिया सीओ ने बताया कि फुलप्रूफ प्लान के साथ छापेमारी की गई और उसमें सफलता भी मिली.