न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सरहुल, ईद और रामनवमी पर्व हर्षोल्लास के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. शांति समिति के सदस्यों ने बताया कि 31 को ईद है, इसमें ईदगाह और मस्जिद में नमाज पढ़ी जाएगी.सरहुल में 31 को उपवास, 1 को झखरा में पुजा किया जाएगा. झखरा के बाद गांव के पाहन घर घर जाकर फूलखोसी करते है और 4 अप्रैल को शोभा यात्रा निकाली जाएगी. सभी गांव से 120 खोड़हा शोभा यात्रा के रुप में गाजा बाजा के साथ बुढ़मू आते है और यहां मिलन होने के बाद सभी शाम में अपने अपने घर लौटेंगे. रामनवमी 6 अप्रैल को है. इस दिन उमेडंडा में भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा. मेला में 108 अखाड़ा के अखाड़ेधारी झंडा लेकर नाचते गाते हुए आते है. उमेडंडा मेला परिसर में झंडा मिलन होता है साथ ही बुढ़मू में रामनवमी मेला लगता है. रामनवमी और सरहुल जुलूस के दौरान बैरिकेडिंग, आवागमन का रुट डाइवर्ट, अतिरिक्त पुलिस बल, चिकित्सा व्यवस्था, महिला पुलिस बल सहित अन्य सुविधा का मांग की गई. सरहुल शोभा यात्रा के दिन चलंत टायलेट की मांग की गई. प्रशासन की बताया गया कि जुलूस पूर्व में तय मार्ग से निकलेगा, वाहन और साउंड से संबंधित व्यक्ति का पूरा विवरण थाना में उपलब्ध कराये. सभी चौक चौराहों में पुलिस बल की तैनाती रहेगी, जुलूस तय समय पर निकले जिससे समस्त आयोजन समय पर पूर्ण हो. सोशल मिडिया में भ्रामक प्रचार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही. 4 और 6 अप्रैल को रुट डाइवर्ट करने की बात कही. मौके पर डीएसपी रामनारायण चौधरी, बीडीओ धीरज कुमार, सीओ सच्चिदानंद वर्मा, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, जिप सदस्य रामजीत गंझू, पूर्व जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, पूर्व प्रमुख रामेश्वर पाहन, इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी, जिप सदस्य मनोज वाजपेयी, उपप्रमुख हरदेव साहु, विधायक प्रतिनिधि सरफराज अहमद, रत्नप्रकाश सिंह, थाना प्रभारी रितेश कुमार, सदन कुमार, छापर मुखिया चमरू लोहरा,ईदू खान, गोवर्धन लोहरा, रामवृत मुंडा, हरिश्चंद्र पहान, राजू उरांव,सज्जाद अहमद,सुदामा नायक, याक़ूब अंसारी, जाकिर हुसैन सहित अन्य मौजूद थे.
