न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची के नगड़ी में बन रहे रिम्स 2 का विरोध लगातार जारी है. नगड़ी के लोग ही नहीं, रांची के नगड़ी में विभिन्न आदिवासी संगठन, पार्टी के नेताओ के साथ बैठकों का दौर भी जारी है. बैठक में रिम्स 2 के निर्माण को लेकर आगे की रणनीति तैयार हो रही है और इसका हर हाल में विरोध करने की भी रणनीति तैयार हो रही है. ताजा बैठक में राज्य स्तर पर आंदोलन छेड़कर रिम्स 2 के विरोध की रणनीति बनी है. रिम्स 2 के विरोध को लेकर कहा जा रहा है कि राज्य सरकार आदिवासी जमीनों को लूटने की योजना बना रही है. बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा भूमि अधिग्रहण में 2013 कानून का भी उल्लंघन किया जा रहा है.
ग्रामीणों ने बैठक के कहा कि रिम्स 2 बनने का वे विरोध नहीं कर रहे हैं, उनका विरोध खेती योग्य जमीन पर बनने वाले अस्पताल से है. बैठक में गीताश्री उरांव, कमलेश राम, बंधन तिग्गा, सहित कई आदिवासी संगठन के नेता रहे मौजूद थे.