झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 13, 2025 रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में बंगाल पुलिस के साइबर सेल की छापेमारी, बंगाल की शिक्षिका से 68 लाख की ठगी मामले में कार्रवाई
आरोपी सन्नी यादव के खाते में आते थे पैसे, मिलता था कमीशन
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में बंगाल पुलिस के साइबर सेल ने छापेमारी कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बंगाले पुलिस ने यह कार्रवाई बंगाल का नारायणपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक शिक्षिका के साथ ठगी मामले में की गयी है. बता दें कि साइबर ठगों ने शिक्षिका से लगभग 68 लाख रुपए की साइबर ठगी कर ली थी.
बताया जा रहा है कि शेयर बाजार में ट्रेडिंग के नाम पर महिला को 68 लाख रुपये का साइबर ठगों ने चूना लगा दिया था. रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के अकाउंट का साइबर अपराधी इस्तेमाल कर रहे थे. आरोपी सन्नी यादव के अकाउंट में आए साइबर अपराध के डेढ़ करोड़ रुपए आये हैं. बताया जा रहा है कि उसके खाते में पैसे आने के एवज में उसे कमीशन दिया जाता था. गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड में लेकर बंगाल पुलिस पश्चिम बंगाल ले जायेगी.