सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रामगढ़ जिले के पतरातु बस्ती निवासी कुख्यात गैंगस्टर विकास तिवारी को भुरकुंडा पुलिस ने दो दिन का रिमांड पर लिया है. जिसके बाद रामगढ़ एसपी अजय कुमार आज भुरकुंडा ओपी पहुंचे और गैंगस्टर विकास तिवारी से पूछताछ की गई है. पुलिस अधीक्षक के साथ एसडीपीओ पवन कुमार, डीएसपी चन्दन कुमार वत्स, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता,शिव लाल गुप्ता पतरातु थाना प्रभारी, सतेन्द्र कुमार इंस्पेक्टर मौजूद थे. इस दौरान रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने पत्रकारों से कहा कि विभिन्न जिले में गैंगस्टर विकास तिवारी के नाम पर कई मामला दर्ज है. न्यायालय के आदेश अनुसार कोर्ट ने इसे अजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. विगत दिनों में रामगढ़ जिले में काफी अपराधिक घटना घटी है उसी घटना के संदर्भ में कोर्ट से दो दिनों का रिमांड ली गई है. एसपी ने कहा कि जिले में जितने भी अपराधिक गैंग है नकेल कसी जा रही है . एसपी जिले के युवाओं से आग्रह किया है किसी के षड्यंत्र बहकावे में आकर अपराधिक घटनाओं में शामिल नहीं होना है.