न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देवघर जिले के मधुपुर विधानसभा सीट पर हफीजुल हसन ने इस चुनाव में जीत हासिल की. इसके बाद लगातार वहां विवाद होते आ रहे है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इन विवाद को बढ़ते हुए देखने के बाद इलाके के बसकूपी और मदन कट्टा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से मधुपुर क्षेत्र में मंदिरों पर हमला किया जा रहा है, वह निंदनीय है.
आपको बता दे कि एक हफ्ते पहले मधुपुर के इलाके में असामाजिक तत्वों ने हनुमान मंदिर में तोड़ फोड़ की थी. इस मामले में सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि हेमंत सोरेन की जो वर्तमान में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनी है, राज्य सरकार इस पूर्ण बहुमत का गलत फायदा उठा रही है.
राज्य सरकार पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में जो राज्य सरकार है वह हिन्दुओं के धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाना चाहती है. उन्होंने इसके झामुमो और कांग्रेस को यह भी कहा कि जब तक भाजपा का एक भी कार्यकर्ता जिन्दा है, तब तक कोई भी हिन्दुओं की आस्था को ठेस नहीं पहुंचा सकता है.
इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि इंडी गठबंधन ने अगर झारखंड राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है, तो भाजपा ने केंद्र में बहुमत के साथ सरकार बनाई है. अगर इंडी गठबंधन की सरकार झारखंड में है तो भाजपा की सरकार केंद्र में है. लेकिन कभी भी भाजपा ने किसी को भी सत्ता का भय नहीं दिखाया. लेकिन झारखंड की नई सरकार के कार्यों को देखकर ऐसा लगता है कि सरकार हिन्दुओं को सत्ता का भय दिखाकर डराना चाहती है. इस कारण से ही झामुमो के नेता और कार्यकर्ता मधुपुर में हिन्दुओं के धार्मिक आस्था को चोट पहुंचा रही है. सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले में क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद स्थानीय थाना प्रभारी से पुरे मामले की जानकारी ली और इस मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.