राजन पाण्डेय//न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्कः चैनपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब रात के लगभग 9:30 बजे एक महिला ने पारिवारिक झगड़े से आहत होकर आत्महत्या की कोशिश की. जानकारी के अनुसार, चैनपुर निवासी बसंती लकड़ा (32 वर्ष), पति भूषण लकड़ा, ने चैनपुर थाना के समीप पोस्ट ऑफिस परिसर में एक आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
हालांकि, राहगीरों की सतर्कता और थाना के सिपाहियों की त्वरित कार्रवाई से महिला की जान बचा ली गई. मौके पर मौजूद लोगों ने देखा कि महिला फांसी के फंदे से झूल रही है, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को फंदे से नीचे उतारा और तत्काल चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला नशे की हालत में थी और इससे पहले भी वह आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है. बताया जा रहा है कि वह एक मामूली पारिवारिक झड़प से आहत होकर यह बड़ा कदम उठाने पर मजबूर हुई. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और महिला के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है. समय रहते की गई कार्रवाई से एक अनमोल जान बचाई जा सकी.