न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रांची के मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र में महिला और उसके दो बच्चों की हत्या से इलाके के लोग सकते में है. बड़ी बेरहमी से सिलवट लोढा से मारकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया. हत्या के इस जघन्य अपराध को बच्चों के पिता और महिला के पति के द्वारा ही अंजाम दिया गया है. वहीं, घटना के बाद आरोपी ने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद उसने पुलिस को पूरी कहानी बताई.
अपने ही कलेजे के टुकड़ों को मौत की नींद सुला दी
बता दें कि, रांची के मैकलुस्कीगंज में रवि लोहारा नामक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी और दो बच्चों की निर्मम हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरा इलाका सकते में है. मृतकों की पहचान पत्नी रेणु देवी, 7 वर्षीय पुत्र आरुष कुमार और 4 वर्षीय पुत्री आरोही कुमारी के रूप में की गई है. आरोपी रवि ने सिलवट लोढा से मारकर अपने ही कलेजे के टुकड़ों को मौत की नींद सुला दी तो वहीं, अपनी पत्नी की भी हत्या कर दी.
24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. जिसके बाद आरोपी रवि लहूलुहान अवस्था में पुलिस के हत्थे चढ़ा. परिवार के हत्या के बाद रवि ने आत्महत्या के इरादे से खदान में छलांग लगा दी थी. लेकिन किस्मत के कारण उसकी जान बच गई और उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. जिसके बाद आरोपी का इलाज कराया गया.
इस दौरान पुलिस को रवि ने बताया कि पैसों को लेकर उसका विवाद हुआ करता था. रवि का अपने भाई से भी जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद से ही उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ अपने मायके चली आई. रवि पत्नी और बच्चों को अपने साथ रखना चाहता था. लेकिन उसकी पत्नी जाना नहीं चाहती थी. पत्नी का कहना था रवि पहले अपना खुद का घर बनाए तभी वो उसके साथ जाएगी, जिस कारण रवि मानसिक रूप से परेशान भी रहा करता था. और इसी के कारण उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहा था. लेकिन 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.