देश-विदेशPosted at: मई 09, 2025 रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में सहयोग व समर्थन के लिए रूसी राष्ट्रपति का जताया आभार
बदलती परिस्थितियों में भी मजबूत होगा आपसी सहयोग
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत सरकार की आधिकारिक यात्रा के क्रम में आज रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रूस की राजधानी मास्को में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान सेठ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में रूस के सहयोग और समर्थन के लिए भारत की जनता की तरफ से आभार व्यक्त किया. साथ ही रूस की 80वीं विजय दिवस वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा आयोजित भोज में भी शामिल हो, भारत का प्रतिनिधित्व किया. संजय सेठ ने कहा कि रूस सदैव ही भारत के मजबूत मित्र के रूप में साथ खड़ा रहा है. हम सैन्य तकनीक के साथ बदलती स्थिति में आपसी सहयोग बढ़ाने को प्रतिबद्ध हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जो वैश्विक उपलब्धि और सम्मान पाया है, उसकी छाप आज पूरी दुनिया में देखने को मिल रही है.