न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड आंदोलनकारी जेम्स बोन खलखो के निधन पर आजसू पार्टी प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने गहरा दुःख जताया है. सुदेश महतो ने आज स्व खलखो के चितरकोटा स्थित आवास पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने स्व खलखो के परिजनों के मुलाकात कर ढाढस बंधाया. सुदेश महतो ने कहा कि स्व खलखो का उनके साथ काफी पुराना जुड़ाव रहा है और वह आजसू के जिलाध्यक्ष भी रह चुके थे. उन्होंने आजसू के बैनर तले झारखंड आंदोलन में भाग लिया था.
इसके अलावा आजसू के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर, केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी, महासचिव राजेंद्र मेहता, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, बनमाली मंडल, नईम अंसारी, नूरुल होदा आदि नेताओं ने भी जेम्स बोन खलखो के निधन पर शोक व्यक्त किया है तथा श्रद्धांजलि दी है.