न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- जम्मू में बारिश के बीच माता वैष्णों देवी मार्ग पर मंगलवार के अचानक से भुस्खलन हो गया, यह हादसा अर्धकुंवारी के पास की बताई जा रही है. बता दें कि यहां हजारों श्रद्धालु हर दिन मां वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जाते हैं. एक जोरदार धमाके के साथ पहाड़ी से मलबा और एक बड़ा पत्थर ट्रैक पर आ गिरा.
इस घटना में कई श्रद्धालु के घायल होने की खबर सामने आ रही है, सभी को इलाज के लिए कटरा स्थित एक अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसे के तुरंत बाद श्राइन बोर्ड और सुरक्षा बलों ने राहत व बचाव कार्य शुरु कर दिया है. स्थानीय प्रशासन व पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम भी अलर्ट मोड पर है.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए वैष्णों देवी यात्रा को फिलहाल अस्थाई रुप से रोक दिया गया है. नीचले ट्रैक से भी यात्रियों की आवाजाही सीमित कर दिया गया है. जो यात्रा पर हैं उसे सुरक्षित स्थान ठहराया जा रहा है.
जम्मू-श्रीनगर में यातायात स्थगित
जम्मू के डोडा मे बादल फटने से 10 से भी ज्यादा मकान तबाह हो गए हैं. जिससे स्थानीय निवासियों के बीच दहशत का माहौल है. इसी को लेकर वैष्णों देवी यात्रा को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है. रामबान जिले के चंदरकोट केला मोड़ और बैटरी चश्मा पहाड़ी से पत्थर गिरने के बाद आज सुबह सुरक्षा को ध्यान में रखकर 250 किमी लंबे जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है.
27 अगस्त तक के लिए अलर्ट
मौसम को देखते हुए 27 अगस्त तक जम्मू, रियासी, उधमपुर, राजौरी, सांबा, कठुआ, डोडा और किश्तवाड़ जिलों में कई स्थानों पर मध्यम बारिश होने से तथा बादल के फटने से व अचानक से बाढ़ आने से भूस्खलन की संभावना जताई जा रही है.