न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का शनिवार को PSLV-C61 रॉकेट लॉन्च नहीं हो पाया. लॉन्च के बाद तीसरे चरण के दौरान तकनिकी गड़बड़ी देखी गई, जिससे मिशन अधुरा रह गया. इस बात की जानकारी इसरो प्रमुख वी.नारायण ने दी. इसरो के प्रमुख ने बताया कि रॉकेट के लॉन्च का पहला और दूसरा चरण सामान्य रहा, लेकिन तीसरे चरण को पूरा नहीं किया जा सका और कुछ खामियों की वजह से मिशन सफल नहीं हो पाया. उनहोंने बताया कि तीसरे चरण के संचालन के दौरान हमारी टीम ने एक अवरोध देखा और मिशन को पूरा नहीं किया जा सका. अब हम और हमारी टीम इसका विश्लेषण करेंगे और फिर दुबारा मिशन पर लौटेंगे.
इस मिशन में EOS-09 को पृथ्वी के सूर्य समकालिक कक्ष में स्थापित किया जाना था. सैटेलाइट EOS-04 का रिपीट संस्करण था.
क्या है मकशाद EOS-09 लॉन्च करने का उद्देश्य
EOS-09 सैटेलाइट को इस मकसद से डिज़ाइन किया गया ताकि ये देश की रिमोट सेंसिंग क्षमताओं को और मजबूत कर सके. EOS-09 को खाशतौर से एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन, संदिग्ध गतिविधियों या घुसपैठ का पता लगाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
इसरो की टीम अब सैटेलाइट की समस्या की गहन जांच करेगी ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि लॉन्च के वक़्त किस स्तर पर गड़बड़ी आई और भविष्य में इन तकनिकी गड़बड़ियों को कैसे सुधारा जा सके.