न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची स्थित अस्पताल RIMS में हालात अचानक बिगड़ गए, जब CSSD और लॉन्ड्री विभाग के कर्मियों ने वेतन न मिलने के कारण हड़ताल का ऐलान कर दिया. नतीजा ये हुआ कि अस्पताल में सभी दर्जनों ऑपरेशन और कार्डियक प्रोसीजर और टाल दिए गए. वहीं हड़ताल के चलते अति आवश्यक हृदय रोगियों का भी उपचार नहीं हो सका.
करीब 6500 ऐ 8500 रूपए मासिक वेतन पाने वाले ये कर्मचारी बीते आठ महीनों से बिना वेतन काम कर रहे थे, जिससे उनका आक्रोश फूट पड़ा. हड़ताल पर उतरे कर्मचारियों का कहना है कि अब भुखमरी की नौबत आ गई हैं. कई लोग कर्ज में डूब चुके हैं. बता दें कि, इन सभी कर्मचारियों का काम ऑपरेशन थिएटर से गंदे कपड़े हटाकर लॉन्ड्री रूम तक पहुंचाना होता हैं. इतना ही नहीं इस हड़ताल के कारण अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था पर भी असर पड़ सकता हैं.