न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के खेलगांव स्थित भगवान बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आज राज्यस्तरीय योग ओलंपियाड का आयोजन किया गया. राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा पहली बार राज्य में योग प्रतिभा को मंच देने और योग के प्रति व्यापक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कुल 324 प्रतिभागियों और 62 प्रशिक्षकों ने भाग लिया और अपनी योग प्रतिभा का प्रदर्शन किया. राज्यस्तरीय योग ओलिंपियाड में रांची की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी. रांची को 1883.5 अंक मिले, देवघर 1165.5 अंकों के साथ फर्स्ट रनरअप रहा जबकि पश्चिम सिंहभूम 904 अंकों के साथ सेकंड रनरअप बना.
कक्षा 9 से 10 बालक वर्ग योग प्रतियोगिता में रांची को पहला स्थान, गोड्डा को दूसरा स्थान और सरायकेला खरसांवा को तीसरा स्थान मिला. आयु वर्ग 6 से 12 बालक युगल प्रतियोगिता में भी रांची पहले स्थान पर, दुमका दूसरे और खूंटी तीसरे स्थान पर रहा.
कक्षा 6 से 8 बालिका वर्ग युगल प्रतियोगिता में पश्चिम सिंहभूम पहले, बोकारो दूसरे और देवघर तीसरे स्थान पर रहा. कक्षा 9 से 10 बालिका वर्ग एकल प्रतियोगिता में पश्चिम सिंहभूम 905 अंकों के साथ पहले स्थान पर, रांची 795 अंकों के साथ दूसरे और देवघर 720 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा. सभी विजेताओं को राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग ने पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता का मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन चंद्रदेव सिंह ने किया. राज्यस्तरीय योग ओलंपियाड के सभी विजेताओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विभागीय मंत्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग समेत खेल कोषांग के अन्य पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की बेटियों का शानदार प्रदर्शन
राज्यस्तरीय योग ओलिंपियाड के फाइनल प्रतियोगिता में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के बच्चों ने दमदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, देवघर की छात्रा अंशिका कुमारी, नेहा झा और प्रीति कुमारी ने कांस्य पदक प्राप्त किया है. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, मातृमंदिर बालिका विद्यालय, देवघर की रोमा लोहार, तृप्ति कृष्णा, आयुषी कुमारी, मौसम कुमारी ने कांस्य पदक प्राप्त किया है.