न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के अशोक नगर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. रोड नंबर चार स्थित मकान संख्या 330 में रहने वाले प्रशांत दत्ता नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि प्रशांत का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद पत्नी घर से फरार हो गई. इसी तनाव में आकर प्रशांत ने खुदकुशी जैसा खौफनाक कदम उठा लिया.
घटना के वक्त घर में प्रशांत का पांच साल का मासूम बेटा मौजूद था, जो अब गहरे सदमे में है. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और फरार पत्नी की तलाश की जा रही है. घर में मौजूद बच्चे की काउंसलिंग और देखरेख की व्यवस्था की जा रही है. घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है. सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या समय रहते किसी ने बीच-बचाव किया होता, तो शायद एक जान बचाई जा सकती थी.