न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है जिसने पूरे शिक्षा जगत को हिला कर रख दिया हैं. तिल्दा नेवरा के पास स्थित ग्राम बिलाड़ी के मिडिल स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल भूपेंद्र कुमार साहू पर गंभीर आरोप लगे हैं. उसने स्कूल के महिला वॉशरूम में रिकॉर्डिंग मोड पर मोबाइल फोन रखकर गुपचुप तरीके से वीडियो बनाने की घिनौनी हरकत की हैं. इस हरकत का खुलासा तब हुआ जब स्कूल की एक महिला शिक्षक की नजर वॉशरूम में रखे मोबाइल पर पड़ी. मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि वह रिकॉर्डिंग मोड में था. इसके बाद महिला शिक्षकों ने पूरे मामले की जानकारी तिल्दा-नेवरा थाने में दी.
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी प्रिंसिपल पिछले दो महीने से यह गंदी हरकत कर रहा था. वह रिकॉर्ड किए गए वीडियो को अपने लैपटॉप और दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर कर देखता था. पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया है और साइबर सेल को तकनीकी जांच के लिए भेज दिया हैं.
पुलिस पूछताछ में भूपेंद्र कुमार साहू ने अपना अपराध कबूल कर लिया हैं. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस चल रहा हैं. शिक्षा विभाग ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया यहीं. संभागीय संयुक्त संचालक राकेश कुमार पांडेय ने तत्काल प्रभाव से आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया हैं. घटना के बाद से स्कूल स्टाफ और स्थानीय लोगों में आक्रोश हैं. लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी शिक्षा जैसे पवित्र पेशे को शर्मसार न कर सके.