न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: वर्ष 1996 के जनवरी तक कांके स्थित बेकन फैक्ट्री का गौरवशाली इतिहास रहा है. लेकिन अब बेकिंग फैक्ट्री की बिल्डिंग खंडार हो गई है. वहीं, आज कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने खंडहर हुए फैक्ट्री के का दौरा किया. मर्सिडीज़ की कबाड़ हुई गाड़ी, फैक्ट्री की जंग खाती मशीन और सड़ चुकी प्रोसेसिंग यूनिट उस बेकन फैक्ट्री की है जो कभी अपने उत्पाद RANBAC के लिए देश दुनिया में मशहूर हुआ करती थी. यहां के Processed Pork Kababs, सॉसेस यहां से न सिर्फ नार्थ ईस्ट तक भेजे जाते थे, बल्कि यहां के उत्पाद विदेशों में भी भेजे जाते थे.
बंद पड़े बेकन फैक्ट्री का जायजा लेने पहुंची कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बताया कि पूरे एशिया में नंबर वन यह फैक्ट्री रहा करता था और ₹25000 की वजह से यह फैक्ट्री बंद हो गया. मुख्यमंत्री से भी इस संदर्भ में बात हुई है और उन्होंने भी इस फैक्ट्री को रिवाइव करने में काफी रुचि दिखाई है. इस फैक्ट्री से पूर्वोत्तर भारत के 7 राज्य असम, मेघालय, मणिपुर, सिक्किम, मिजोरम, त्रिपुरा और अरूणाचल प्रदेश तक रेडी टू ईट सूकर मांस व्यंजन की आपूर्ति की जाती थी. इन 7 राज्यों के अलावा यहां तैयार की गई Packaged Ready to Eat Bacon पड़ोसी देश भूटान और नेपाल तक निर्यात किया जाता था.