गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के कुमारडूबी पंचायत भवन का शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पंचायत कार्यालय की समग्र व्यवस्था का गहन जायजा लिया गया. बीडीओ ने पंचायत परिसर में साफ-सफाई, बिजली-पानी की उपलब्धता, जेनरेटर की स्थिति, पीडीएस से संबंधित अभिलेख, कुमारडूबी स्कूल सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं की जांच की. इस दौरान उन्होंने पंचायतकर्मियों को निर्देश दिया कि सभी अभिलेखों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही पाए जाने पर कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
निरीक्षण के क्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान भारत कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ई-श्रम कार्ड जैसी योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति का भी जायजा लिया गया. बीडीओ ने पंचायत स्तर पर क्रियान्वित योजनाओं से संबंधित अभिलेखों के संधारण की प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए कार्यकारी एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों से सीधे संपर्क कर योजनाओं के लाभ की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि आम लोगों से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा गया है तथा उनका समाधान नियमानुसार सुनिश्चित किया जाएगा.
बीडीओ ने स्पष्ट किया कि पंचायत स्तर पर शासन की योजनाओं का पारदर्शी एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें: घाघरा में डीसी प्रेरणा दीक्षित ने घागरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी का किया औचक निरीक्षण