पंकज कुमार/न्यूज 11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा डीसी प्रेरणा दीक्षित शनिवार को घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा एवं टोंकाटोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण की. इस क्रम में उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दवा स्टॉक, लेबर रूम, डायलिसिस सेंटर, डॉक्टर्स चैम्बर सहित अन्य ब्यवस्थाओ का जायजा लिया. मौके पर उन्होंने कई दवाओं को देख उन दवाओं के स्टॉक्स की जानकारी ली. लेबर रूम में जाकर मौके पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं से उन्हें मुहैया किये जा रहे साधनों की जानकारी ली एवं उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुशल एक्का को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. सीएचसी घाघरा में स्थापित डायलिसिस सेंटर का मुवायना किया और डायलिसिस से संबंधित डॉक्टर के पूछताछ की. मौके पर वे स्वास्थ्य सहिया से मिली जिसपर उन्होंने महज दो हजार मानदेय मिलने की जानकारी देते हुवे मानदेय बढ़ाये जाने की मांग की.
उपायुक्त ने उनके अधिकार क्षेत्र में न होने एवं बात सही जगह पहुचाने का आश्वाशन दिया. सीएचसी में 108 एम्बुलेंस के खराब होने एवं सेवा बाधित न हो इसके मद्यनजर एम्बुलेंस मुहैया कराने की बात कही, अस्पताल परिषर में स्टॉफ रूम के सीपेज होने, पीसीसी सड़क बनवाने की बात डॉक्टर ए के एक्का ने कही. उपायुक्त ने प्राक्कलन बनाने एवं किस मद से कार्य कराया जाय इस बावत उन्होंने उपरोक्त समस्या के सामाधान की बात कही. डीसी प्रेरणा दीक्षित टोंकाटोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुँची और सेविका से नामांकन पंजी, बच्चों की उपस्थिति पंजी सहित अन्य दस्तावेजों का अवलोकन किया. उन्होंने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मती कराए जाने की जानकारी भी दी. मौके पर एसी सशिन्द्र बड़ाईक, बीडीओ दिनेश कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल थे.