Monday, May 20 2024 | Time 06:56 Hrs(IST)
 logo img
  • लोकसभा चुनाव 2024 LIVE: दूसरे चरण में झारखंड के तीन सीटों पर मतदान आज
  • सोनारी में जमीन कारोबारी से करीब साढ़े 3 लाख रुपए की लूट
  • सिमडेगा में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल, दो की हालत गंभीर
झारखंड » गढ़वा


गढ़वा जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के दृष्टिकोण से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपाउक्त गढ़वा शेखर जमुआर ने सभी वार्ड पार्षद संग किया बैठक

गढ़वा जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के दृष्टिकोण से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपाउक्त गढ़वा शेखर जमुआर ने सभी वार्ड पार्षद संग किया बैठक

 अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत 


गढ़वा/डेस्क:-गढ़वा जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के दृष्टिकोण से आज समाहरणालय गढ़वा स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा मतदाताओं को जागरूक कर शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर सभी वार्ड पार्षद एवं प्रतिनिधियों संग बैठक कियागया. बैठक में मुख्य रूप से स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचने में सभी जन प्रतिनिधियों को सहयोग करने को कहा गया. जिससे अधिक से अधिक मतदातओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा सके. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 13 मई 2024 को मतदान के दिन अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित कर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को कहा. उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से उक्त मतदान की तिथि को सुबह 7:00 से संध्या 5:00 के बीच मतदान केन्द्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने का अपील किया. साथ हीं सभी वार्ड पार्षद एवं प्रतिनिधियों को मतदान के दिन अपने क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने में सहयोग करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अबकी बार 80 पार का नारा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिया गया है, जिसके तहत हम मतदातओं को जागरूक कर अधिक से अधिक मतदान कराना सुनिश्चित करें और गढ़वा जिला में एक अलग कीर्तिमान स्थापित करें. वहीं बैठक में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदान के लिए किए गए तैयारी की भी जानकारी सभी वार्ड पार्षद को दी गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर एवं आवश्यकता अनुसार वाहनों की व्यवस्था भी की जाएगी. साथ हीं मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मी एवं मतदाताओं के लिए स्वास्थ्य सहिया की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, जिससे तेज धूप एवं गर्मी के बीच मतदान करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके. वही मतदान केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत, शेड, रैंप, बैठने की व्यवस्था, महिला एवं पुरुषों का अलग-अलग कतार बनाने समेत अन्य व्यवस्थओं की जानकारी दी गई. जिससे मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं को समस्या न हो. इस दौरान उपस्थित वार्ड परिषद एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा भी विभिन्न प्रकार के सुझाव दिए गए एवं अपनी बातों को रखा गया. बैठक में स्वीप नोडल पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि आप सभी वार्ड पार्षद के वार्ड में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, आप अपने क्षेत्र में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जरूर सहभागिता दर्ज कराएं, जिससे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम और प्रभावी ढंग से क्षेत्र के मतदाताओं के बीच पहुंचे और उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा सके. इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त पशुपति नाथ मिश्रा, भूमि सुधार उप समाहर्ता रंका-सह-स्वीप नोडल पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुशील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी मंझिआंव शैलेश कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी बंशीधर नगर ए० चौधरी समेत सभी वार्ड पार्षद एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे.
अधिक खबरें
मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा में सपरिवार किया मतदान
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 11:28 AM

पलामू लोकसभा क्षेत्र के गढ़वा जिले के कल्याणपुर मे बूथ संख्या 206, 207, 208 और 209 पर सूबे के मंत्री मिथलेश ठाकुर सपरिवार वोट देने बूथ पर पहुंचे. इस दौरान उनकी बेटी प्रत्याक्षा पहली बार वोट दी.

भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम का रोड शो,सभी मतदाताओं से माँगा आशीर्वाद
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 9:00 PM

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा क्षेत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो के अध्यक्षता में नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम का रोड शो का आयोजन किया गया रोड शो मिनी टेंपो स्टैंड से शुरू होकर रंका मोड़ होते हुए गढ़देवी मंदिर में दर्शन पूजन कर मांझीयाँव मोड होते हुए इंदिरा गांधी रोड होते हुए बाजार की सभी गलियों से होकर समाप्त हुआ रोड शो.

गढ़वा जिले में होगी शांतिपूर्ण मतदान लोकसभा चुनाव को लेकर गढ़वा डीसी, एसपी ने किया प्रेस कांफ्रेंस
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 7:08 PM

पलामू लोकसभा सभा चुनाव को लेकर गढ़वा समाहरणालय स्थित प्रेस कांफ्रेंस हाल में गढ़वा डीसी शेखर जमुआर एवं एसपी दीपक कुमार पाण्डेय ने की प्रेस वार्ता. गढ़वा डीसी ने बताया की पलामू लोकसभा चुनाव को लेकर हमलोग ने पूरी तैयारी कर ली है. वही 13 मई को मतदान है.

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद गढ़वा की बैठक,अधिवक्ता परिषद के उद्देश्यों पर विस्तार से हुई चर्चा
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 7:02 PM

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद गढ़वा की एक बैठक जिला अधिवक्ता संघ गढ़वा के सभागार में हुई .बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता राकेश कुमार त्रिपाठी ने की .बैठक को सम्बोधित करते हुए झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा ने अधिवक्ता परिषद के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला.

उदयपुर पंचायत के मुखिया के सगे भाई प्रेम यादव सहित झामुमो और राजद के सैकड़ो लोग पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी जी के समक्ष भाजपा में हुए शामिल
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 6:19 PM

गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के रामकंडा प्रखंड के उदयपुर पंचायत में पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ो लोगों को अपने हाथों से माला और भाजपा का पट्टा ओढ़ा कर भाजपा में शामिल करवाया