Monday, May 13 2024 | Time 06:29 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


Jharkhand Assembly Budget Session: BJP विधायकों ने कई मुद्दों पर किया हंगामा

Jharkhand Assembly Budget Session: BJP विधायकों ने कई मुद्दों पर किया हंगामा

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र आज चौथा दिन है. आज के दिन सदन की कार्यवाही के शुरू होने के पहले बीजेपी विधायकों ने सदन परिसर में कई मुद्दों पर जमकर प्रदर्शन और हंगामा किया. सदन के अंदर भी विपक्षी दल के विधायकों ने हंगामा किया. वहीं सदन की कार्यवाही भोजनावकाश के लिए 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है. 




विधायक प्रदीप यादव ले चर्चा में भाग रहे हैं. सदन की कार्यवाही का संचालन विधानसभा स्पीकर रवींद्र नाथ महतो कर रहे है. 




सदन की कार्यवाही का संचालन सभापति रामचंद्र सिंह कर रहे हैं खिजरी से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप बजट चर्चा में भाग ले रहे हैं, सिल्ली से आजसू विधायक सुदेश महतो भी चर्चा में भाग ले रहे हैं 




2.10PM..सदन की कार्यवाही शुरू, बजट पर होगी चर्चा, जेएमएम विधायक सुदिव्य सोनू ने चर्चा की शुरुआत की




1.58 PM..मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पहुंचे विधानसभा



कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद ने पंचायतों को 14 विभाग के 29 अधिकारों से वंचित रहने का मामला उठाया


मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पंचायतों को राशि मिल रही है जनप्रतिनिधियों का अधिकार हम कम होने नहीं देंगे. 




ढुल्लू महतो के महाविद्यालय खोलने के सवाल पर प्रभारी मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में एक सरकारी महाविद्यालय है. सरकार ने तत्काल कोई नया महाविद्यालय खोलने की कोई योजना नहीं होने की बात कही. 




मंत्री मिथलेश ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी द्वारा कल (27 फरवरी) सदन में कहे गए शब्द के लिए माफी मांगने की मांग की. इसपर स्पीकर ने कहा असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल न करें जनप्रतिनिधि. 


वहीं मंत्री मिथलेश ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष से खेद प्रकट करने की मांग की. 




ढुल्लू महतो को सदन के बाहर धरने पर बैठे थे जिन्हें सदन में वापस बुलाया गया. इस बीच ढुल्लू महतो ने कहा कि मुझे धरना क्यों देना पड़ा. धनबाद में अवैध खनन का खेल हुआ है. धनबाद के पूर्व एसएसपी संजीव कुमार क्रिमनल है उन्होंने वर्दी का खेल खेला है. 


बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो का कल (27 फरवरी) का स्थगित सवाल सदन में आया.




ई-रिक्शा चालकों का हित में विधायक राजेश कच्छप ने उठाया मामला


प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने ई-रिक्शा चालकों के साथ हो रही कठनाईयों का मामला उठाते हुए इनके हित में कदम उठाने का मामला उठाया


वहीं परिवहन मंत्री दीपक बिरूवा ने जवाब देते हुए कहा कि बैटरी चलित ई-रिक्शा को परमिट की जरूरत नहीं है लेकिन रूट नगर विकास विभाग तय करता है इसलिए ये मामला नगर विकास का है


इस बीच स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया. इसपर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि परिवहन और नगर विकास मिलकर इसका समाधान करेगी. 




बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर किया जमकर प्रदर्शन


11 बजे से पहले सदन की कार्यवाही के शुरू होने से पहले बीजेपी के विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन जमकर प्रदर्शन और हंगामा किया. उन्होंने कई मुद्दों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए. इस दौरान उन्होंने धनबाद के पूर्व एसएसपी संजीव कुमार की संपति की ईडी वहीं अवैध खनन करवाने के मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की. बीजेपी के विधायकों ने रोजगार के मुद्दे पर भी प्रदर्शन किया. उन्होंने जेएसएससी पेपर लीक का मुद्दा भी सदन के बाहर उठाया. 




संजीव कुमार से बड़ा भ्रष्टाचारी दूसरा कोई और नहीं- बाघमारा विधायक


सदन की कार्यवाही से पहले धनबाद के बाघमारा से विधायक ढुल्लू महतो सदन के बाहर धरना में बैठे गए. उन्होंने धनबाद जिला के पूर्व एसएसपी संजीव कुमार की संपति की जांच ईडी और सीबीआई जांच से कराने की मांग की. इस बीच ढुल्लू महतो ने कहा कि अगर मैं झूठा साबित हुआ तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा. झारखंड में संजीव कुमार से बड़ा भ्रष्टाचारी दूसरा कोई और नहीं है जब तक सजा नहीं दिलाऊंगा आवाज उठाते रहूंगा.




11 बजतक 11 मिनट पर विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हुई जिसके बाद प्रश्नकाल शुरू हुआ. इस दौरान राज्यपाल द्वारा आरक्षण बिल को लौटाने पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने इसे बीजेपी के इशारे पर की गई कार्रवाई बताया. सत्ता पक्ष के इस बात पर बीजेपी के विधायक विभिन्न मुद्दों को लेकर वेल में आए. इसके बाद वे अपने सीट पर लौटे. 




ये भी पढ़ें- जमीन घोटाला मामले में आरोपी दिलीप घोष की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई पूरी, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला


बजट के आय-व्यय पर होगी सामान्य चर्चा 

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है. आज सदन में बजट पर चर्चा होगी. 28 फरवरी य़ानी प्रश्नकाल और बजट के आय-व्यय पर सामान्य चर्चा होगी. वहीं, 29 को प्रश्नकाल, वाद-विवाद और इस पर सरकार का उत्तर आने के अलावा मतदान होगा. एक मार्च को प्रश्नकाल, अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान के अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय- व्यय के विनियोग विधेयक का उपस्थापन होगा. दो मार्च को प्रश्नकाल भी होगा. राजकीय विधेयक भी लाये जा सकते हैं। गैर सरकारी संकल्प भी लाया जा सकता है. बता दें कि बजट सत्र 2 मार्च तक चलेगा. इस छोटे सत्र को लेकर विपक्ष लगातार आवाज उठाते रहा है. 


बता दें, झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन प्रदेश के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1,28,900 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन भी जेएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर सदन के बाहर बीजेपी विधायकों ने प्रदर्शन किया था. वित मंत्री रामेश्वर उरांव कल लगातार पांचवीं बार बजट पेश किया. रघुवर दास के बाद लगातार पांचवी बार बजट पेश करने वाले दूसरे वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव बन गए है. 


वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य की वंचितों अल्पसंख्यक गरीब किसान मजदूर से यह बजट जुड़ा है. राज्य के वित्तय प्रबंधन को उत्कृष्ट बनाया गया. हमारे गठबंधन की सरकार ने कुल 23 योजनाओं की शुरुआत की है. चार साल में राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. आर्थिक विकास दर 7.7 प्रतिशत इस वित्तीय वर्ष रहने का अनुमान है राजकोषीय घाटा को नियंत्रित किया गया. बेहतर वित्तीय प्रबंधन के द्वारा राजकोषीय घाटा को कम किया गया. योजना वय में लगातार वृद्धि हुई है. गठबंधन की सरकार राज्य के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है.

अधिक खबरें
जामताड़ा के फतेहपुर का झापु मुर्मू कहला रहा विष पुरूष, किंग कोबरा के काटने पर भी कोई असर नहीं
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 10:07 PM

जामताड़ा जिले के फतेहपुर प्रखंड स्थित खामारबाद पंचायत के कालुपहारी गांव निवासी झापु मुर्मू की चर्चा इन दिनों विष पुरुष के रूप में है. हैरानी की बात यह है कि वह विषधर सांपों को पलक झपकते ही पकड़ लेता है. उसे न तो सांप के काटने का डर है और न ही काटने पर ही कोई असर. ग्रामीण बताते हैं कि किंग कोबरा सांप के काटने पर भी उसे कोई असर नहीं होता है. इससे लोग आश्चर्यजनक मान रहे है. समाजसेवी तारक नाथ साधु ने बताया कि यह घटना आंखों देखी है. जिसे देख लोग आश्चर्य में है.

मतदान से पूर्व डीसी व एसपी ने किया प्रेस कांफ्रेंस, व्यवस्थाओं की दी जानकारी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:45 AM

सिमडेगा में लोकसभा चुनाव के लिए सभी मतदान कर्मियों को रवाना करने के बाद डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर मतदान संबधी जानकारी साझा की. डीसी ने बताया कि 13 मई को सुबह मतदान शुरू करने के 90 मिनट पूर्व मॉक पोल कराकर 7 बजें से मतदान प्रारम्भ कर दिया जाएगा. डीसी ने बताया कि सिमडेगा जिले में मतदान संपन्न करने के लिए कुल 571 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं के सुविधा के अनुरूप सारी व्यवस्था की गई है. पीने का ठंडा पानी, धूप से बचने के लिए शेड, असमर्थ मतदाताओं के आवागमन के लिए ऑटो आदि चीजों की व्यवस्था मतदान केंद्र में उपलब्ध रहेगी.

मतदान से पूर्व कराने होंगे 50 मॉक पोल: डीसी सिमडेगा
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:25 PM

मतदान कर्मियों को मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले मॉक पोल कराना होगा. इसकी जानकारी देते हुए डीसी अजय कुमार सिंह ने बताया कि वास्तविक मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ होगा. डीसी ने बताया कि शाम 5 बजे तक जितने मतदाता मतदान केंद्र में मौजूद रहेंगे, उन सभी का मतदान जरूर करवाया जाएगा.

प्रधानमंत्री की जनसभा से पहले हेलिकॉप्टर लैंडिग कर किया गया हेलीपैड का ट्रायल
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:16 PM

आगामी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी अंतिम रूप ले रही है. जिसमें पीएम मोदी के जनसभा के पूर्व रविवार को चारगो में हेलिकॉप्टर लैंडिग कर हेलीपैड का सफल परीक्षण किया गया. ट्रायल वायु सेना के हेलीकॉप्टर से किया गया. वायु सेना के हेलीकॉप्टर को देखने के लिए युवाओं की काफी भीड़ दिखी. तीनों हेलीपैड पर वायु सेना के हेलीकॉप्टर को उतारा गया. जहां बने हेलिपैड पर ट्रायल सफल रहा.

चुनाव से पहले पलामू में ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 8:44 AM

पलामू में लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले जोरदार ब्लास्ट हुआ है. इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत और कई के घायल होने की खबर आ रही है.