Monday, May 20 2024 | Time 00:10 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » बोकारो


कहीं भी वोट बहिष्कार नहीं हो, मतदाताओं को मतदान के प्रति करें जागरूक- प्रेक्षक

कहीं भी वोट बहिष्कार नहीं हो, मतदाताओं को मतदान के प्रति करें जागरूक- प्रेक्षक
कृपा शंकर/न्यूज 11 भारत 

बोकारो/डेस्क:समाहरणालय सभागार में मंगलवार को सामान्य प्रेक्षक अरूण महेश बाबु की अध्यक्षता में निर्वाचन से संबंधित कार्यों की प्रगति समीक्षा हुई. इस बैठक में पुलिस प्रेक्षक मोहित चावला एवं व्यय प्रेक्षक अर्जुन लाल जाट उपस्थित थे. सामान्य प्रेक्षक ने क्रमवार सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की. इससे पूर्व, निर्वाची पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी बोकारो विजया जाधव ने 06 गिरिडीह संसदीय लोकसभा क्षेत्र की तैयारियों से संबंधित विस्तार से जानकारी प्रेक्षकों को दी. प्रेक्षकों ने समीक्षा क्रम में जिले की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया. उनके द्वारा कहा गया कि तैयारियां अच्छी हैं, आगे भी अच्छा करना है. सामान्य प्रेक्षक अरूण महेश बाबु ने कहा कि सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी सब बीडीओ, सीओ अपने–अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) सुनिश्चित करेंगे. कहीं भी वोट बहिष्कार नहीं हो इसे सुनिश्चित करेंगे. स्थानीय स्तर पर मतदाताओं को जागरूक कर मतदान के महत्व एवं मतदान तिथि को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. मतदान कर्मियों के सुरक्षा एवं सुविधा/कल्याण आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने वेबकास्टिंग, कंम्यूनिकेशन प्लान, शैडो एरिया, रूट चार्ट आदि के संबंध में भी जरूरी दिशा– निर्देश दिया.

 

41 लाख 16 हजार रूपए जब्त 159 शस्त्रों का लाइसेंस रद्द-

समीक्षा क्रम में गिरिडीह संसदीय लोकसभा क्षेत्र की निर्वाची पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक को संसदीय क्षेत्र की सीमा/जिला की सीमा, सीमावर्ती राज्य एवं उनके जिले, अंतर राज्यीय सीमा, विधानसभा क्षेत्र आदि के संबंध में बताया. इस क्रम में मतदान के सफल संचालन को लेकर बनाएं गए, 136 इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम, मतदान केंद्रों की संख्या, महिला मतदान केंद्र, पर्दानशी मतदान केंद्र, वलनरेबल मतदान केंद्र, क्रिटिकल मतदान केंद्र आदि के संबंध में बताया. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद विधि व्यवस्था संधारण को लेकर उठाएं गए कदम की जानकारी दी. कुल 159 शस्त्रों का लाइसेंस रद्द किया गया है. 901 शस्त्रों का सत्यापन कर जमा कराया गया है. वारंटियों पर कार्रवाई की गई है. इस दौरान कुल 41 लाख 16 हजार, 70 रकम की जब्ती एसएसटी द्वारा की गई है. वहीं, उत्पाद विभाग द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई अब तक 3105 लीटर विदेशी शराब एवं 49,705 देशी शराब को जब्त किया गया है. समीक्षा क्रम में प्रेक्षकों ने ईवीएम कोषांग, वाहन कोषांग, पोस्टल बैलेट एवं पीडबल्यूडी कोषांग, मीडिया कोषांग, स्वीप कोषांग, एफएसटी/एसएसटी, वीवीटी कोषांग के कार्यों के संबंध में जानकारी ली. संबंधित कोषांग के वरीय नोडल/नोडल पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की.

 

बैठक में शामिल-

बैठक में पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी संदीप कुमार, सामग्री कोषांग की वरीय नोडल पदाधिकारी सह डीपीएलआर मेनका,विधि-व्यवस्था कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह एसी मुमताज अंसारी, एमसीएमसी कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, सहायक निर्वाची पदाधिकारी गिरिडीह सह एसडीओ गिरिडीह श्रीकांत वाई बिसपुत, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी शहजाद परवेज, सहायक निर्वाची पदाधिकारी टुंडी सह डीसीएलआर धनबाद संतोष गुप्ता, सहायक निर्वाची पदाधिकारी बाघमारा सह निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन समेत सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे
अधिक खबरें
जब तक गांव की सरकार चुनने का नहीं मिलेगा अधिकार, जारी रहेगा वोट बहिष्कार- ग्रामीण
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 3:42 PM

धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बोकारो विधानसभा का एक बड़ा हिस्सा विस्थापित क्षेत्र है. विस्थापित क्षेत्र के कुछ विस्थापित गांवों को पंचायत का दर्जा प्राप्त है. वहीं उत्तरी विस्थापित क्षेत्र का 19 गांव आज भी पंचायत का दर्जा पाने के संघर्षरत है.

आबकारी विभाग द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 6:36 PM

बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के नेतृत्व में निरीक्षक उत्पाद के द्वारा आसन्न लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अंगवाली ग्राम के राजा बांध टोला के खांजो नदी किनारे पेटरवार थाना अंतर्गत संचालित अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए BLO और सुपरवाइजर को विशेष प्रशिक्षण दिया गया
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:32 AM

गोमिया के पिट्स स्कूल में शनिवार को बीएलओ-बीएलओ सुपरवाइजरों को मतदान से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. उनके कार्य-दायित्व से संबंधित विशेष प्रशिक्षण देने के लिए अपर समाहर्ता सह गोमिया विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) मुमताज अंसारी पहुंचे.

बोकारो प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा ने इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता एवं उनके पदाधिकारी के साथ की बैठक
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:26 PM

तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में बोकारो प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा के द्वारा आगामी 8 जून को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता एवं उनके पदाधिकारी के साथ बैठक की गई.

जिला प्रशासन ने 85 प्लस वृद्ध और दिव्यांग मतदाता को कराया होम वोटिंग
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:18 PM

लोकसभा चुनाव में 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए होम वोटिंग सुविधा के तहत शनिवार को गोमिया प्रखंड के होसिर, कंडेर सहित विभिन्न पंचायतों में सात 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग कराया गया.