क्राइमPosted at: मई 25, 2024 पेट दर्द की समस्या लेकर अस्पताल गया मरीज ने डॉक्टर के सर पर दे मारा पत्थर
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां एक मरीज पेट दर्द की शिकायत लेकर चेस्ट डॉक्टर के पास पहुंचा, डॉक्टर ने मरीज की शिकायत सुनने के बाद उसे पेट के डॉक्टर के पास रेफर कर दिया. रेफर शब्द सुनते ही मरीज बाहर गया और एक पत्थर लेकर अंदर आया और डॉक्टर के सर पर दे मारा. बता दें कि पेट की दर्द को लेकर मरीज को उसके परिजन एक सरकारी अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टर पेट के डॉक्टर से दिखाने के लिए कहा, इतने में गुस्सा कर मरीज ने डॉक्टर के सिर पर एक पत्थर दे मारा. बता दें कि पेट दर्द का मामला चेस्ट फिजिसियन के पास लेकर गया था डॉक्टर ने कही कि इसका इलाज पेट वाला डॉक्टर करेगा आपको वहीं जाना होगा. इतने में परिजन और डॉक्टर के बीच नोकझोंक शुरु हो गई इतने में इरशाद नाम का मरीज पत्थर से डॉक्टर के सिर पर वार कर दिया जिससे उसका सर फट गया. इससे संबंधित मामले की शिकायत दर्ज कर तीन आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है, मामले से संबंधित आगे भी त्वरित कार्रवाई की जाएगी.