न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए, OpenAI ने आज से अपने पेड सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT GO को सभी भारतीय यूज़र्स के लिए पूरी तरह से मुफ्त कर दिया हैं. यह घोषणा भारत के तेजी से बढ़ते AI बाजार और यूजर बेस को ध्यान में रखते हुए की गई हैं. कंपनी ने ऐलान किया है कि भारतीय यूज़र्स अगले 12 महीनों तक इस मिड-टियर सब्सक्रिप्शन सर्विस का मुफ्त लाभ उठा सकेंगे. मासिक 399 रूपए की कीमत वाले इस प्लान को मुफ्त कर देने से, प्रत्येक यूज़र को सीधे तौर पर 4788 रूपए की बचत होगी. यह ऑफ़र भारत में AI के लोकतंत्रीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा हैं.
क्या है ChatGPT GO में खास?
ChatGPT GO प्लान, जो अगस्त में ₹399 प्रति माह पर लॉन्च किया गया था, मुफ़्त (Free) वर्जन की तुलना में कई उन्नत सुविधाएं प्रदान करता है:
- एडवांस्ड मॉडल एक्सेस: यूज़र्स को OpenAI के एडवांस्ड GPT-5 मॉडल का एक्सेस मिलेगा. इसकी मदद से लेखन, अनुवाद और जटिल समस्याओं को हल करने जैसे कामों में बेहतर परिणाम मिलेंगे.
- 10 गुना अधिक मैसेज लिमिट: फ्री प्लान की तुलना में अब यूज़र्स 10 गुना अधिक मैसेज और सवाल पूछ सकेंगे. यह सुविधा छात्रों, शोधकर्ताओं और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बेहद उपयोगी हैं.
- फाइल अपलोड और डेटा विश्लेषण: यूज़र्स अब अपनी बड़ी फ़ाइलों और छवियों को सीधे अपलोड करके उनका विश्लेषण करवा सकेंगे. यह कॉम्प्लेक्स डेटा को समझने और जटिल समस्याओं को हल करने में मदद करेगा.
- तेज रिस्पॉन्स और अधिक इमेज जनरेशन: सब्सक्रिप्शन होने के कारण रिस्पॉन्स टाइम तेज़ होगा, और यूज़र्स को रोज़ाना अधिक संख्या में इमेज बनाने की सुविधा भी मिलेगी.
फ्री एक्सेस कैसे प्राप्त करें?
भारतीय यूज़र्स को ChatGPT में लॉगिन करते ही एक विशेष संदेश दिखाई देगा, जिसमें "Try Go, Free" लिखा होगा. उन्हें 'Try Now' विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद वे 12 महीने के लिए इस प्रीमियम सर्विस को मुफ्त में एक्टिवेट कर सकेंगे. यह पहल ऐसे समय में आई है जब भारत AI इनोवेशन और अडॉप्शन के मामले में दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते बाज़ारों में से एक बन गया हैं. इस कदम से भारत में AI टेक्नोलॉजी का उपयोग और भी तेज़ी से बढ़ने की उम्मीद हैं.

यह भी पढ़े: ठंडी हवा, गर्म कॉफी और सुकून भरी ट्रिप! नवंबर में साउथ इंडिया घूमने का है परफेक्ट टाइम