देश-विदेशPosted at: जून 11, 2024 5 घंटे से तालाब में लाश की तरह तैर रहा था बॉडी.. पुलिस आकर बॉडी को बाहर निकाला तो उठकर ख़ड़ा हो गया शख्स
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- एक तालाब में पिछले पांच घंटे से तैर रही थी बॉडी, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस बॉडी को खींच कर बाहर किया तो शख्स उठकर बैठ गया. यह देख पुलिस कर्मी भी हैरान रह गए और अगल बगल के लोग भी हंसने लगे. तेलंगाना के एक जिले से ये वीडीयो सामने आया है, जहां रेड्डीपुरम पुलिस को सुचना मिली कि एक शख्स पिछले 8 घंटे से तालाब में तैर रहा है. मंगलवार को सुबह 7 से लेकर 12 बजे तक व्यक्ति पानी में पड़ा था. इसी को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को 108 पर कॉल कर दिया. पुलिस आकर बॉडी को बाहर किया तो शख्स उठकर खड़ा हो गया. फिर पुलिस को छानबीन के बाद पता चला कि शख्स पिछले 10 दिनों से ग्रेनाइट खान में चिलचिलाती धूप में 12 घंटे काम करता था. इसलिए वो शरीर को ठंडक देने व आराम देने के लिए पानी में तैर रहा था.