Monday, May 20 2024 | Time 06:46 Hrs(IST)
 logo img
  • सिमडेगा में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल, दो की हालत गंभीर
झारखंड


यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! अब Chaibasa से दिल्ली का सफर होगा आसान, जानें टाइम-टेबल

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! अब Chaibasa से दिल्ली का सफर होगा आसान, जानें टाइम-टेबल
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: रेलवे द्वारा झारखंड को कई ट्रेनों की सौगात मिली है. इसी बीच अब रेलवे ने झारखंडवासियों को एक और खुशखबरी दी है. बता दें, अब पुरी से आनंद विहार (Puri to Anand Vihar) तक एक विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन परिचालित होगी. भारतीय रेलवे ने ओडिशा के पुरी से झारखंड, बिहार के साथ उत्तर प्रदेश से होते हुए नई दिल्ली (आनंद विहार) तक एक और विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन (summer special train) शुरू करने का फैसला किया है. इस ट्रेन के शुरू होने से कोल्हानवासियों को आनंद विहार (नई दिल्ली) के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन सेवा मिलेगी.

 

रेलवे अधिकारियों ने इस विषय में एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया है की यह ट्रेन 29 अप्रैल से 24 जून 2024 तक प्रति सोमवार को पुरी से आनंद विहार की और रुक करेगी यानी की वहा से रवाना होगी. उसी प्रकार यह ट्रेन 1 मई से 26 जून 2024 को प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार से पुरी (Anand Vihar to Puri) के लिए प्रस्थान करेगी. इस क्रम में ट्रेन 9 फेरे लेगी. 

 

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव 

आपको बता दें, यह ट्रेन खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जखापुरा, हरिचंदंपुर, केंदुझारगढ़, नयागढ़ क्रॉस, बांसपानी, डोगापोशी, चाईबासा, चांडिल, मुरी और बोकारो स्टील सिटी (Chaibasa, Chandil, Muri and Bokaro Steel City) जैसे विभिन्न स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान समय सहित, यह बुधवार को सुबह 9.50 बजे आनंद विहार पर ब्रेक लेगी यानी की पहुंचेगी. 

 

ट्रेन का शेड्यूल इस प्रकार है

शेड्यूल इस तरह होगा. ट्रेन पुरी और आनंद विहार के बीच हरिचंदंपुर, केंदुझारगढ़, नया गढ़, बांसपानी, डोगापाशी, चाईबासा, चांडिल, मुरी, बोकारो, नेताजी सुभाष चंद्र बोस (गोमो), गया और सासाराम समेत अलग-अलग स्टेशनों से होते हुए चलेगी. ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई गई समय सारिणी के मुताबिक, गाड़ी नंबर 08481 हर सोमवार को रात्रि 11.45 बजे पुरी से प्रस्थान करेगी. वहीं, पुरी के बाद ट्रेन दोपहर 12.07 बजे साक्षीगोपाल स्टेशन पहुंचेगी. 2 min के थोड़े समय रुकने के बाद ट्रेन खुर्दा रोड की तरफ अपना सफर जारी रखेगी. 

 
अधिक खबरें
कुकडु में बन रहे पानी टंकी से पाइप चोरी करते हुए वैन पकड़ाया
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 9:31 PM

चांडिल अनुमंडलीय क्षेत्र के कुकडु प्रखंड क्षेत्र के डाटम में बन रहे पानी टंकी से 11 पाइप चोरी करके भाग रहे गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया. ठीकेदार का साइट इंचार्ज सुशील महतो ने बताया कि उन्हें सुबह खबर मिली कि कोई बड़ा वैन डाटम साइट से पाइप को लेकर भाग रहा था. जब उनके लेबर ने दौड़ाया तो गाड़ी भागने लगा और इसी क्रम में मुख्य मार्ग पहुंचने से पहले ही कीचड़ में फंस गया. गाड़ी फंसने के बाद चालक फरार हो गया. वहीं उन्होंने ठीकेदार को घटना की जानकारी फोन के माध्यम से दिया.

मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह सभी उम्मीदवारों को सौंपेंगे मांग पत्र
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 8:29 PM

मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह की बैठक लुबी सर्कुलर रोड स्थित राज क्लासेज में आयोजित हुई. जिसमें प्रमुख रूप से समाजसेवी उदय प्रताप सिंह एवं दिलीप सिंह उपस्थित हुए.इसकी अध्यक्षता अमरेंद्र कुमार झा ने की. संचालन गोपाल सिंह असरफी हॉस्पिटल ने किया. मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह ने बच्चों से मिलकर, बड़े बुजुर्गो जवानों से मिलकर एक मांग पत्र तैयार किया है, जो सभी उम्मीदवारों को दिया जाएगा.

20 मई को धनबाद पहुंचेंगे बाबूलाल मरांडी, बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 8:15 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 20 मई को धनबाद में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान वह धनबाद में दो जगहों पर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. बाबूलाल मरांडी निरसा थाना की रंगामाटी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विजयपुर फुटबॉल मैदान में 11:30 बजे से आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी सुरेश साहू, धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो, धनबाद ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, महानगर जिला अध्यक्ष श्रवण राय यादव भी मौजूद रहेंगे.

सिमडेगा मंडलकारा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 7:56 PM

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सिमडेगा मंडलकारा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में एलएडीसीएस के डिप्टी चीफ प्रभात श्रीवास्तव ने उपस्थित संसिमित सभी बंदियों को उनके मौलिक अधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही एलएडीसीएस के द्वारा उनके हित में किए जा रहे कार्यों के बारे में भी विस्तार से बताया.

मोटरसाइकिल से गिरकर दो युवक गंभीर रूप से घायल, गुमला रेफर
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 7:43 PM

चैनपुर मुख्यालय क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा के बर ढोड़ा के समीप का है जहां नातापोल गांव निवासी राहुल लकड़ा पिता सोमरा लकड़ा एवं विमल खेस पिता इलजियुस खेस मोटरसाइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि घायल युवक विमल का पेट एवं पैर बुरी तरह चोटिल हो गया है.