Monday, May 20 2024 | Time 00:35 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » सरायकेला


गांव गरीब किसान युवा के लिए समर्पित है मोदी सरकार: संजय सेठ

गांव गरीब किसान युवा के लिए समर्पित है मोदी सरकार: संजय सेठ
बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत 


सरायकेला/डेस्क:-रांची के सांसद संजय सेठ ने इचागढ़ के विभिन्न क्षेत्र  मे जनसंपर्क अभियान  चलाया इस अवसर पर सांसद संजय सेठ ने कहा  कहा गांव गरीब किसान युवा के लिए समर्पित है मोदी सरकार झारखंड की सरकार अखंड भ्रष्टाचार में लिप्त है गठबंधन की सरकार ने वादा किया था कि प्रत्येक साल 5 लाख युवाओं को नौकरी देंगे क्या हुआ नौकरी नहीं तो बेरोजगारी भत्ता देंगे उसका क्या हुआ .झारखंड के गठबंधन की सरकार ने यहां के गांव गरीब किसान युवा के साथ धोखा करने का काम किया है आज जिस प्रकार इंडिया गठबंधन के सरकार के एक मंत्री के अप्त सचिव के घर से जिस तरह रुपए बरामद हुए हैं यह झारखंड को   फिर से शर्मसार किया  है. झारखंड के लिए यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है झारखंड के मुख्यमंत्री जमीन घोटाले में जेल में है. उनके अधिकारी मनी लांड्री के केस में जेल में है. आज उनके मंत्री आलमगीर आलम के अप्त सचिव के यहां 30 करोड़ से अधिक नगदी बरामद होती है. 

 

सेठ ने कहा मोदी की सरकार ने किसानों को साल में ₹6000 देती है झारखंड में रघुवर दास की सरकार थी तो किसानों को प्रति एकड़ ₹5000 दिया जाता था जैसे ही गठबंधन की सरकार आई इस स्कीम को तुरंत बंद कर दिया नरेंद्र मोदी ने गांव की महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया ,महिला पहले लकड़ी पर खाना बनाती थी धुएं से मां बहन बीमार पड़ जाती थी मोदी जी ने गैस चूल्हा और सिलेंडर देकर उनके तकलीफ को दूर किया, देश में रोजगार के अवसर प्रदान किया, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को सशक्त किया. जनधन खाता  हो या आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख तक मुफ्त में इलाज अब मोदी जी ने एक बड़ा काम किया है 70 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त में इलाज यह देश में पहली बार होने जा रहा है. यह मोदी की गारंटी है मोदी है तो संभव है अब मोदी जी महिलाओं को सशक्त करने के लिए लखपतियां दीदी बना रहे हैं, महिलाओं को सशक्त करने के लिए 33 % आरक्षण की व्यवस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की कांग्रेस परिवारवाद की राजनीति करती है भाजपा सबको जोड़कर समाज के लिए कार्य करती है. झारखंड में लूट तंत्र की सरकार चल रही है झारखंड की सरकार ने यहां की गरीब जनता की जमीन लूटी, उनका हक छीना, सेना की जमीन लूटी, यहां के खनिज संपदा को लूट और तो और यहां के बालू तक को लूट कर अपनी तिजोरी भर ली वही एक और नरेंद्र मोदी गरीब के मसीहा है जिन्होंने अभी तक 25 करोड लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया इसलिए झारखंड को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं झारखंड में लोकतंत्र के नाम पर लूट तंत्र चल रहा है इंडिया गठबंधन ने राज्य की ऐसी हालत कर दी है कि हम विकास, रोजगार ,और भ्रष्टाचार ,मिटाने की कल्पना भी नहीं कर सकते . आज के इस अवसर पर हरे लाल महतो ,दिनेश कुमार ,मधु गोराई ,सारथी महतो, मदन सिंह सरदार ,कमलेश राम , फटीक चंद गोराई, ठाकुरदास महतो, विश्वनाथ उरांव, दिलीप महतो, देवाशीष राय, मनोज महतो, खुदी सिंह सरदार, अनीता पारित, मनोरंजन महतो, दिवाकर सिंह, विशाल चौधरी ,अनिल सिंह ,ठाकुरदास ,सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

अधिक खबरें
काण्ड्रा पुलिस ने लखना सिंह जंगल से पाटलिपुत्र कंपनी से चीरी का 45P.V.C पाईप बनाने का कलपुर्जे एवं 8पीस बैट्री बरामद किया
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 8:58 PM

काण्ड्रा थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र कंपनी में गत 15/05/2024को अज्ञात चोरों ने भारी मात्रा में PVC पाईप बनाने वाले कलपुर्जे एवं एक्साईज बैट्री चोरी कर लिया था.

लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ ने की बीएलओ के साथ बैठक
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 2:10 PM

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चांडिल अनुमंडल के कुकड़ू प्रखंड कार्यालय सभागार में कुकड़ू प्रखंड के बीडीओ कीकू महतो के अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं बीएलओ से जुड़े सुपरवाइजर शामिल थे.

नीमडीह प्रखंड में जंगली हाथियों का कहर, फसल को कर रहें नष्ट
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 9:53 PM

नीमडीह प्रखंड के सिमा, गुण्डा गांव में दो जंगली हाथी विचरण कर रहा है. गांव में गर्मी धान का फसल खेतों में काफी मात्रा में लगा हुआ है. जिसके कारण जंगल छोड़कर हाथी गांव में आ जाता है और फसल को चट कर देता है.सुवर्णरेखा परियोजना चांडिल डैम के पानी एवं डैम के अगल बगल गांव में लहलहाती फसल को देखते हुए गजराज अपना आश्रयणी बना लिया है. प्रतिदिन हाथी द्वारा 5-10 एकड़ फसल को खाकर एवं पैरों से रोंद कर नष्ट कर रहा है.

डीसी ने राजनितिक दल के सदस्यों के साथ की बैठक, लोकसभा चुनाव के तैयारियों की दी जानकारी
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 9:37 PM

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की तैयारी की निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आज पंजीकृत राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ बैठक आहूत की गई. बैठक में मुख्य रुप से अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल शुभ्रा रानी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गौतम प्रसाद साहू एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें. बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा रांची लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए की जा रही तैयारी के संबंध में बिंदुवार जानकारी साझा की गई.

दलमा वन्य प्राणी संग्रहालय में विशु शिकार रोकथाम को लेकर हुई बैठक
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 9:50 AM

दलमा वन्य प्राणी संग्रहालय माकुलाकोचा चांडिल में आगामी 20 मई को विशु शिकार रोकथाम के लिए 85 गांव के वन समितियों के साथ बैठक किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी रांची एसआर नोटेश उपस्थित थे. इनके अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी दलमा डॉ अभिषेक कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी दिनेश चन्द्रा, चाकुलिया वन क्षेत्र पदाधिकारी अर्पणा चंद्रा एवं सैकड़ों वन समिति के सदस्य उपस्थित थे.