Monday, May 20 2024 | Time 04:15 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


नैक में सर्वोत्तम ग्रेड प्राप्त कर विभावि को गौरवान्वित करें: कुलपति

7 से 9 अप्रैल को विश्वविद्यालय का होगा नैक के लिए भौतिक मूल्यांकन
नैक में सर्वोत्तम ग्रेड प्राप्त कर विभावि को गौरवान्वित करें: कुलपति
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: विनोबा भावे विश्वविद्यालय को नैक द्वारा मूल्यांकन में अच्छे ग्रेड प्राप्त हो यह विश्वविद्यालय की गरिमा का विषय है। इसके लिए हम सब एक परिवार के रूप में मिलकर काम करें। इस दरमियान कोई भी छुट्टी ना ले। उक्त बातें विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीमती सुमन कैथरीन किसपोट्टा ने कही। वे आज नैक मूल्यांकन से पूर्व विश्वविद्यालय की तैयारी की समीक्षा हेतु उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक का आयोजन आर्यभट्ट सभागार में किया गया था। उन्होंने आग्रह किया कि आप सभी सकारात्मक बने रहे एवं अपना सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय को दें। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह स्वयं सभी विभागों का दौरा कर तैयारी की समीक्षा करेगी।

 


 

आज के बैठक मे ओंबड्समैन के लिए एक कार्यालय निर्धारित करना, नैक के साथ बैठक के लिए पूर्ववर्ती छात्रों एवं अभिभावकों के दल का निर्धारण करना, स्वास्थ्य केंद्र को सुचारू रूप से व्यवस्थित करना, विश्वविद्यालय कैंटीन को यथाशीघ्र चालू करना, परिसर में लगे सभी प्रकार के बोर्ड को दुरुस्त करना, निर्बाध बिजली एवं जल आपूर्ति सुनिश्चित करना, पूरे परिसर को स्वच्छ बनाए रखना आदि विषयों पर सहमति बनी। बैठक का संचालन करते हुए नैक कोषांग के समन्वयक डॉ गंगानन्द सिंह ने सदन को जानकारी दी की सभी विभागों ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन तैयार कर लिया है। उन्होंने सभी विभागों को 14 बिंदुओं पर संचित एवं पिछले 7 वर्षों का वार्षिक प्रतिवेदन 27 अप्रैल तक तैयार रखने का आग्रह किया।

 

आज के बैठक में नैक मूल्यांकन से संबंधित विभिन्न उप समितियों के संयोजकों ने अपने-अपने समितियां की तैयारी से सदन को अवगत कराया। बैठक में इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ विकास कुमार ने रविंद्र नाथ टैगोर कला भवन के जीर्ण-शीर्ण स्थिति के तरफ कुलपति का ध्यान आकृष्ट किया एवं यथाशीघ्र उसके जीर्णोद्धार की मांग की। कुलपति ने तत्काल कुलसचिव को निर्देश दिया की सीसीडीसी महोदय को उक्त कार्य को संपन्न करने का आदेश दिया जाए। बैठक को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के वित्त परामर्शी श्री सुनील कुमार सिंह निक वाई-फाई से संबंधित समस्या को दूर करने का सुझाव दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अब समय कम है। जरूरी संचिकाओं के संबंध में अधिकारियों से सीधा संपर्क करें । बैठक में अवकाश प्राप्त प्रोफेसर (डॉ) पी महतो, डॉ चंद्रशेखर सिंह, छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) मिथिलेश कुमार सिंह, आइक्यूएसी के निदेशक डॉ सादिक रज्जाक, डॉ कल्याण मोइत्रा, डॉ राखो हरि, डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्त,  डॉ विनोद रंजन, डॉ जॉनी रुफिन तिर्की आदि लोगों ने अपने-अपने विचार रखें। विश्वविद्यालय के कुलसचिव मोहम्मद मुख्तार आलम ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

विश्वविद्यालय के आयुक्त कुलपति ने विभागों का किया औचक निरीक्षण

नैक मूल्यांकन की तैयारी की समीक्षा के उद्देश्य से विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीमती सुमन कैथरीन किपोट्टा ने अलग-अलग विभागों का औचक निरीक्षण किया। पहले दौर में उन्होंने वनस्पति विज्ञान जंतु विज्ञान, गणित, मनोविज्ञान, वाणिज्य, मानव विज्ञान एवं भूगर्भ विज्ञान विभागों का निरीक्षण किया। इस समय उनके साथ आइक्यूएसी के निदेशक एवं नैक कोषांग के समन्वयक के अलावे अधिकारियों की एक टोली साथ-साथ चल रही थी। निरीक्षण के क्रम में जहां कमी पाई गई वहां उसे तत्काल सुधारने का निर्देश दिया गया। अच्छी चीजों की सराहना की गई। कुलपति ने कहा की यहां कार्यरत सभी लोगों का विश्वविद्यालय कार्यस्थल है। इस कार्यस्थल के प्रति मन में श्रद्धा भाव रखें। कार्यस्थल को पूरा समय दे। कार्य अवधि में कार्यस्थल पर जरूर उपस्थित रहे। कुलपति ने घोषित किया कि नैक मूल्यांकन से संबंधित समीक्षा हेतु अगली बैठक 1 मई को निर्धारित की गई है।
अधिक खबरें
हजारीबाग में फैशन शो कर प्रतिभागियों ने की शत प्रतिशत मतदान की अपील
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 12:31 PM

मतदान करेंगे, मतदान करेंगे..जो देश हित में है वह काम करेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में हजारीबाग के सभी मतदाताओं को जागरूक करने के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन विभाग के स्वीप कोषांग द्वारा मतदान महोत्सव 2024 का सफल आयोजन झील परिसर में किया गया.

हजारीबाग की सड़कों के किनारे खिल गए गुलमोहर के फूल, खुशबू के साथ गर्मी में दे रहे पथिक को राहत
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 11:01 AM

गर्मियों के साथ-साथ क्षेत्र की फिजां में इनदिनों गुलमोहर के फूलों की बहार है. सड़क के दोनों ओर गुलमोहर के फूल खिल गए हैं. इससे खूबसूरती बढ गई है. तपती दोपहर में भी पेड़ों की छांव से गुजरने वाले लोगों को सुकून मिल रहा है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी किया आदेश, मतदान के दिन मतदाताओं को मिलेगा सवैतनिक अवकाश
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 7:41 AM

लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश घोषित किया है.

14 हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को मतदान, आज पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना, तैयारियां पूर्ण
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 8:24 AM

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए मतदान कर्मियों को बेहतर प्रशिक्षण मिलना अति आवश्यक है. जितना अच्छा प्रशिक्षण मतदान कर्मियों को दिया जाएगा,त्रु

बड़कागांव में बीजेपी के बाइक रैली में शामिल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई कार्यकर्ता चोटिल
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:22 PM

बड़कागांव प्रखंड के बादम गांव में एक समुदाय द्वारा भाजपा के मोटरसाइकिल रैली पर पथराव एवं रैली में शामिल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट में दो भाजपा कार्यकर्ता विक्की राणा पिता स्वर्गीय विनय राणा ग्राम खरांटी एवं दिवाकर नायक पिता स्वर्गीय अशोक नायक ग्राम गोसाई बलिया घायल हो गया जिन्हें बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया.