Sunday, Jan 19 2025 | Time 07:00 Hrs(IST)
झारखंड » सिमडेगा


महुआ बन रहा ग्रामीणों के आर्थिक संरचना का आधार: बिचौलियों के कारण नहीं मिल रहा ग्रामीणों को उचित मूल्य

महुआ बन रहा ग्रामीणों के आर्थिक संरचना का आधार: बिचौलियों के कारण नहीं मिल रहा ग्रामीणों को उचित मूल्य

आशीष शास्त्री/न्यूज11 भारत


सिमडेगा/डेस्क: झारखण्ड के दक्षिणी छोर पर बसे सिमडेगा की मुख्य आर्थिक संरचना वन उत्पादों पर आधारित है. कल कारखानों से रहित इस जिले मे मुख्य जीविका वनो से निकली उत्पादो पर ही अधारित हैं इन मे से सबसे महत्वपुर्ण उत्पाद महुआ है. जो यहां के ग्रामीणों के लिए आय का सशक्त साधन बनता है.


वनोपज पर निर्भर है सिमडेगा की बडी आबादी


सिमडेगा की बडी आबादी वनोपज पर निर्भर है. महुआ यहां आय का सबसे बडा साधन हैं, लेकिन बिचौलिए यहां ग्रामीणों को वनोपज का सही मुल्य नहीं देते हैं. झारखण्ड मे महुआ के उत्पादन मे सिमडेगा अग्रणी जिलो में एक है. लेकिन यहां महुआ खरीद करने के लिए कोई सरकारी मंडी उपलब्ध नही होने के कारण यहां के ग्रामीणो को महुआ का उचित मुल्य नहीं मिल पाता है. मार्च का महीना महुआ के फुलने का महीना रहता है. जंगल में चारो तरफ महुआ की मदमस्त महक बिखरी रहती है.



आप अगर यहां के जंगली रास्तो में घुमेंगे तो हर तरफ महुआ का फुल बिखरा पड़ा नजर आ जायेगा. सिमडेगा के ग्रामीण प्रतिदिन अहले सुबह उठ कर महुआ के फुलों को चुनने के लिए जंगलों में मौजूद महुआ के पेड़ों के आस-पास जमा रहते है. महुआ का फुल सूर्योदय के साथ ही जैसे गिरता है, ग्रामीण एक एक कर इन फुलों को चुन कर इकट्ठा करते हैं. इसके बाद वे इन फुलों को सुखाते हैं. जब ये फुल कुछ सुख जाते हैं. तब ग्रामीण इन फुलो को बेच का अपने रोजमर्रा का सामान खरीदते हैं.


औने-पौने दाम में बिचैलियों को बेच देते है महुआ 


ग्रामीण काफी मेहनत कर महुआ को चुन कर सुखाते है. लेकिन सिमडेगा में महुआ खरीद करने की कोई सरकारी मंडी नही होने के कारण गांव के लोग औने पौने दाम मे गांव के ही सेठ साहूकारो या बिचैलियों को महुआ बेच देते है. जिससे इनको इनकी मेहनत का उचित लाभ नही मिल पाता है. गांव के व्यापारी या दलाल इनसे महुआ 30 से 35 रूपये किलो खरीद लेते हैं. जबकि ये व्यापारी या बिचैलिये इसी महुए को 55-70 रूपये किलो बेचते हैं. सिमडेगा में ही महुआ खरीद की कोई सरकारी मंडी होती तो व्यापारियों और बिचैलियों को मिलने वाला लाभ सीधे ग्रामीणो को मिलता.


इस क्षेत्र का प्रमुख वनोपाद है महुआ 


महुआ इस क्षेत्र का प्रमुख वनोपाद है और सिमडेगा का महुआ देश में अपना अलग स्थान रखता है. लेकिन अभी तक इसे सही तरीके से खरीदने की व्यवस्था नही की गई है. जिससे ग्रामीण लोगो को समुचित दाम नही मिलता है. जरूरत है एक ठोस योजना की जिससे गांव की यह फसल सही तरीके से सरकारी माध्यम से बेचने की व्यवस्था की जाए जिससे गांव के लोगो को समुचित लाभ मिल सके और इनका आर्थिक सुधार हो सके.

अधिक खबरें
सड़क सुरक्षा माह के तहत डीटीओ ने चलाया वाहन जांच अभियान
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 9:22 PM

सड़क सुरक्षा माह के तहत डीटीओ संजय कुमार बाखला के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. बोलबा मोड़ के पास ठेठईटांगर में ओवर लोड के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया. इसी क्रम में राउरकेला से आने वाली ताज बस एव गुप्ता बस का भी ओवरलोड का फाइन किया गया.

नई दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में पतिअम्बा मुखिया बनेगी विशेष अतिथि
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 5:56 PM

देश की राजधानी नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में विशेष अतिथि के रूप में सिमड़ेगा जिले के जलडेगा प्रखण्ड की पतिअम्बा पँचायत की मुखिया विमला देवी को आमंत्रित किया गया है. अपने पँचायत में पेयजलापूर्ति के सफल एवम व्यवस्थित संचालन एवम रखरखाव हेतु मुखिया को विशेष अतिथि के रूप में नई दिल्ली में राष्ट्रपति के कार्यक्रम में जाने हेतु चयनित किया गया है.

सिमडेगा में NCC 'A' सर्टिफिकेट का प्रैक्टिकल परीक्षा हुआ सम्पन्न
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 5:40 PM

डिस्ट्रिक्ट सी एम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस सिमडेगा में एनसीसी 'ए' सर्टिफिकेट का प्रैक्टिकल परीक्षा सम्पन्न हुआ. एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर सत्यजीत कुमार ने बताया कि डिस्ट्रिक सी एम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस सिमडेगा के 35 कैडेट्स, जवाहर नवोदय विद्यालय के 24 कैडेट्स एवं डीएवी पब्लिक स्कूल के 25 कैडेट्स ने परीक्षा दिया.

राष्ट्रीय राजमार्ग 320-जी सड़क चौड़ीकरण कार्य की समीक्षा कर डीसी ने दिए कई निर्देश
जनवरी 17, 2025 | 17 Jan 2025 | 8:08 PM

उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हाटगम्हरिया, मनोहरपुर, बानो-कोलेबरा राष्ट्रीय राजमार्ग 320-जी सड़क चौड़ीकरण के भूमि अधिग्रहण एवं सड़क निर्माण योजना के कार्यान्वयन की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान उपायुक्त ने भूमि अधिग्रहण से संबंधित कार्यों की जानकारी ली.

आकांक्षी जिला एवं प्रखंड कार्यक्रम के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर डीसी ने दिए कई निर्देश
जनवरी 17, 2025 | 17 Jan 2025 | 7:55 PM

उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नीति आयोग अंतर्गत आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत संचालित योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में नीति आयोग की ओर से निर्धारित पांच आयाम स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि-जल संसाधन, वित्तीय समावेशन-कौशल विकास व बुनियादी ढ़ांचा के तहत जिला एवं प्रखंड में हुए कार्य प्रगति की समीक्षा की.