Wednesday, May 15 2024 | Time 04:36 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


आईसेक्ट विश्वविद्यालय में "मेरा पहला वोट देश के लिए" विषय पर व्याख्यान का आयोजन

मतदान, लोकतंत्र की मजबूती का आधार : डॉ मुनीष गोविंद
आईसेक्ट विश्वविद्यालय में

न्यूज11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के तरबा-खरबा स्थित मुख्य कैंपस सभागार में विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई के बैनर तले "मेरा पहला वोट देश के लिए" विषय का व्याख्यान का आयोजन किया गया. कुलपति डॉ पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, डीन एकेडमिक डॉ एमके मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के डीन व एचओडी के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. इस दौरान मौजूद विद्यार्थियों को मत की अहमियत से अवगत कराया गया. साथ ही मतदान को लेकर जागरूक भी किया गया. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने इस मौके पर कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत नागरिक का मत होता है. इसलिए 18 वर्ष से ऊपर सभी को अपने इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. वहीं कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने मतदान को लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व बताया और कहा कि मतदान लोकतंत्र के मजबूती का आधार है‌. साथ ही सरकार निर्माण में भी मतदाता की अहम भूमिका होती है. 

 

ऐसे में मतदान के अधिकार का प्रयोग किए जाने के साथ साथ सभी को अपने अपने स्तर से सुदूरवर्ती और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने की भी आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर से भी जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से इसे लेकर जागरूक करने का प्रयास जारी है. डीन एकेडमिक प्रो. एमके मिश्रा ने भी मतदान की अहमियत के मद्देनजर विद्यार्थियों को सकारात्मक संदेश दिए. राजनीति विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ श्वेता सिंह ने कहा कि भारत की धर्मनिरपेक्षता देश की सबसे बड़ी खूबसूरती है. उन्होंने कहा कि धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय से प्रभावित हुए बिना सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, तभी हम स्वयं का और समाज का विकास कर सकते है. एनएसएस अधिकारी डॉ रूद्र नारायण व डॉ प्रीति व्यास ने विद्यार्थियों को जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है. उन्हें मतदान पहचान पत्र बनाने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने भी मतदान की उपयोगिता पर अपने अपने विचार रखे, जिसमें तन्नू श्री, परिणिता, वशु विश्वकर्मा, महेश कुमार, रिया वर्मा, डॉली कुमारी, प्रियंका व पूजा के नाम शामिल है. कार्यक्रम के दौरान मतदान करने एवं इसके लिए जागरुकता फैलाने को लेकर शपथ भी दिलाई गई. मंच संचालन एनएसएस अधिकारी डॉ प्रीति व्यास ने किया.

 


 

बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के नाम शामिल

शपथ लेने वालों में डीन एडमिन डॉ एस रथ, डीन एकेडमिक एमके मिश्रा, एआर एडमिन विजय कुमार, एआर एकेडमिक माधवी मेहता, एआर परीक्षा विभाग ललित मालवीय, एओ सौरभ सरकार, पीआरओ मो शमीम अहमद, टीपीओ मनोज कुमार, सीएसआईटी डीन डॉ बिनोद कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ रोजीकांत, डॉ राजकुमार, डॉ दिवाकर निराला, डॉ प्रीति व्यास, डॉ आलोक कुमार, डॉ श्वेता सिंह, डॉ एसपी विश्वकर्मा, डॉ मनीषा कुमारी, डॉ सोनी मेहता, डॉ बिनिता कुमारी, डॉ पूनम चंद्रा, डॉ आलोक राय, रविकांत, राजेश रंजन, सबा प्रवीण, प्रभात किरण, अजीत पासवान, प्रभात कुमार, अमित कुमार, विजय लाल, सुप्रिया कुमारी, पंकज प्रज्ञा, संजय दांगी, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार, सीमा कुमारी, राजेश कुमार, एकता कुमारी, पूजा सिंह, नेहा सिन्हा, रंजू कुमारी, चांदनी कुमारी, राज तिवारी सहित कई प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं व कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के नाम शामिल है. 
अधिक खबरें
असम के सीएम हिमंत बिश्व सरमा 15 मई को रजरप्पा, देवरी और चिरकुंडा में करेंगे जनसभा को संबोधित
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 10:28 PM

असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिश्व सरमा 15 मई को हजारीबाग, कोडरमा और धनबाद लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. हिमंत बिश्वा सरमा 15 मई को रजरप्पा, देवरी और चिरकुंडा में जनसभा करेंगे. असम के सीएम 11 बजे रामगढ़ जिले के रजरप्पा डीएवी मैदान में आयोजित जनसभा संबोधित करेंगे. 12:30 बजे गिरिडीह जिले के जमुआ विधानसभा के ब्लॉक मैदान-देवरी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

मंत्री आलमगीर आलम से करीब 9 घंटे तक चली ED की पूछताछ, कल फिर बुलाया गया
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 9:02 AM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम रांची के ED कार्यालय पहुंच गए है. आज, मंगलवार (14 मई) को मंत्री आलमगीर आलम से 32 करोड़ से अधिक पैसे बरामद मामले में ईडी पूछताछ करेगी.

भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी 15 मई को रांची और जमशेदपुर के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 8:26 PM

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी 15 मई को रांची और जमशेदपुर के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. लक्ष्मीकांत वाजपेयी दोपहर 12 बजे सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ विधानसभा के नीमडीह, रघुनाथपुर के ब्लॉक ऑफिस के सामने महिला लाभार्थी सम्मेलन में भाग लेंगे.

झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 6:35 AM

झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग कर दी गई है. कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

सहायक आयुक्त उत्पाद रामलीला रबानी  व अवर निरीक्षक सतेंद्र कुमार निलंबित
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 5:36 AM

जमशेदपुर आयुक्त-सह-उपायुक्त अन्य मित्तल द्वारा चुनाव के दौरन नकली शराब, पानी मिला हुआ शराब व ओवर प्राइस मामले में सहायक आयुक्त उत्पाद रामलीला रबानी और अवर निरीक्षक सतेंद्र कुमार को निलंबित करने की अनुशंसा उत्पद सचिव से की गई थी. जिसके बाद आज मंगलवार को चुनाव आयोग द्वारा आज दोनों को निलंबित कर दिया गया है.