Saturday, Jul 27 2024 | Time 10:43 Hrs(IST)
 logo img
  • PM मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक आज
  • Jharkhand weather पूरे राज्य में जबरदस्त बारिश होने के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया yellow alert
झारखंड


हॉकी के पुर्योद्धा जस्टिन केरकेट्टा को दी गई अंतीम विदाई

खेल और राजनीतिक जगत के कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि
हॉकी के पुर्योद्धा जस्टिन केरकेट्टा को दी गई अंतीम विदाई
न्यूज11 भारत




सिमडेगा: खेल की नगरी सिमडेगा अपने हॉकी के पुर्योद्धा जस्टिस केरकेट्टा को खो कर गमगीन है. रविवार को उनके पैतृक आवास कोरको टोली में उनका अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें खेल जगत के और राजनीतिक जगत के कई लोग शामिल होकर उन्हे श्रद्धांजलि दी. 

 

हॉकी स्टीक के धारदार खेल से विपक्षी टीम के पसीने छुड़ाने के साथ साथ अपनी बंदूक की गोली से दूर के दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले पुर्योद्धा सिमडेगा के लाल जस्टिन केरकेट्टा का आकस्मिक निधन ह्दयगति रूक जाने के कारण शनिवार को हो गई थी. रविवार को उनके पैतृक आवास अघरमा के कोरको टोली में उनका अंतीम संस्कार पारंपरिक विधि विधान के साथ किया गया. 

 


 

1947 में हुआ था जस्टिन केरकेट्टा का जन्म

 

विश्व कप सहित कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियगिताओ में वे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर भारतीय हॉकी को बुलंदी पर पंहुचाने वाले खिलाड़ी जस्टिस केरकेट्टा का जन्म 1947 में हुआ था. वे 1978 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के साथ-साथ कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वे बिहार रेजीमेंट में भारतीय सेना में नौकरी करते थे. 1971 विश्व युद्ध में भी शामिल होकर दुश्मनों के दांत खट्टे किए थे. सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद वे कई 1982 से 1998 तक वे मेकॉन में हॉकी खिलाड़ियों को कोचिंग भी देते थे. तत्पश्चात वे कोलेबिरा प्रखंड मुख्यालय में मकान बनाकर रहने लगे और किसी भी छोटे बड़े हॉकी प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहे. कोलेबिरा के बरवाडीह विद्यालय में हर वर्ष होने वाले हॉकी प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता देते थे. साथ ही जयपाल सिंह मुंडा हॉकी एकेडमी में ये मुख्य ट्रेनर के रूप में भी योगदान देकर हॉकी की प्रतिभा को निखार दे रहे थे. उनकी आकस्मिक मौत से खेल जगत को एक बड़ा झटका लगा है. जस्टिन अपने पीछे चार बच्चे और पत्नी को छोड़ गए हैं. उनके चारों बच्चों की शादी हो चुकी है.

 


 

नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

 

जस्टिन केरकेट्टा के बचपन के साथी पोलिकार्प केरकेट्टा भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए. उन्होने नम आंखों से जस्टिन के बारे बताया कि जस्टिन के साथ वे भी आरसी विद्यालय कोरको टोली से शिक्षा शुरू की थी. उसके बाद वे दोनों एक साथ अघरमा स्कूल में पढ़ाई किए. उन्होंने बताया कि बचपन से ही जस्टिन हॉकी को अपना सबकुछ मानते हुए खेलना शुरू कर दिए थे. हॉकी के प्रति उनका जुनून बचपन से रहा. उनकी संगत में पोलिकार्प भी स्कूल के दिनों में उनके साथ खेलते थे. लेकिन बाद में जस्टिन आगे की पढ़ाई के लिए बसिया चले गए तब पोलिकार्प ने खेलना छोड़ दिया. पोलिकार्प ने बताया कि हॉकी के प्रति जस्टिन का जुनून उन्हें भारतीय हॉकी टीम में जगह दिलाई और फिर 1978 में जस्टिन जब हॉकी वर्ल्ड कप खेलने गए तब यहां पूरा गांव उत्साहित हुआ था. उन्होंने बताया कि 1978 का हॉकी वर्ल्ड कप अर्जेंटिना में हुआ था. उस वक्त टीवी आदि तो नहीं था. रेडियो में लोग मैच का हाल जानते थे. मैच के दौरान पूरे गांव वालों ने इक्कठे होकर रेडियो पर मैच का हाल जाना था. जस्टिन का नाम रेडियों में आते ही ग्रामीण झूम उठते थे. उन्होने कहा जस्टिन का अचानक निधन होना खेल जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है. 

 

जस्टिन केरकेट्टा के अंतीम विदाई में रविवार को सुबह से ही उनके गांव कोरको टोली में लोगों के आने का तांता लगा रहा. पूर्व भारतीय महिला हॉकी टीम की कैप्टन सुमराय टेटे, ओलंपिक संघ के जिलाध्यक्ष श्रीराम पुरी, जयपाल सिंह मुंडा हॉकी एकेडमी के जिलाध्यक्ष दिलीप तिर्की, हॉकी झारखंड के माइकल दा, हॉकी एशोसियेशन के कई पदधारी, कई खिलाड़ी, कोलेबिरा और सिमडेगा विधायक सहित कई लोग शामिल हुए.
अधिक खबरें
टेंडर कमीशन मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
जुलाई 27, 2024 | 27 Jul 2024 | 7:37 AM

डर कमीशन मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. पीएमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी. ईडी जवाब दाखिल करेगी. 19 जुलाई को याचिका दाखिल कर आलमगीर आलम ने कोर्ट से जमानत की गुहार लगाया है.

Jharkhand weather पूरे राज्य में जबरदस्त बारिश होने के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया yellow alert
जुलाई 27, 2024 | 27 Jul 2024 | 7:14 AM

झारखंड के लगभग अधिकांश जगहों पर पिछले 48 घंटों के दौरान कहीं भारी और कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. इस बारिश के बावजूद, सामान्य से काफी कम बारिश हुई. इस दौरान दक्षिणी भागों की तुलना में झारखंड के उत्तरी भागों में कम बारिश हुई है. सावन के शुरू होते ही मानसून ने जोर पकड़ ली है.

आर्किटेक्ट विनोद सिंह को अग्रिम जमानत के लिए करना होगा इंतजार, ED ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से मांगा समय
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 5:48 AM

8.86 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले का आरोपी आर्किटेक्ट विनोद कुमार सिंह को अग्रिम जमानत के लिए और इंतजार करना होगा. ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा है. याचिका पर अगली सुनवाई पीएमएलए की विशेष कोर्ट में 5 अगस्त को होगी. ईडी ने विनोद कुमार सिंह को जमीन घोटाला मामले में चार्जशीटेड आरोपी बनाया है. उसपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. विनोद सिंह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल कर अग्रिम जमानत की गुहार लगाई है.

सदन में गरजे राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, उठाया शाह कमीशन की रिपोर्ट का मामला
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 8:11 AM

शुक्रवार को राज्यसभा में सांसद दीपक प्रकाश ने शाह कमीशन की 1975 के आपातकालीन में हुए घोर अत्याचार पर रिपोर्ट को कांग्रेस द्वारा नष्ट करने का मुद्दा उठाया. सदन में उपस्थित सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी इस विषय को उठाने के लिए दीपक प्रकाश की सराहना और समर्थन किया. राज्यसभा के सभापति ने इस विषय पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संसद में उपस्थित केंद्रीय मंत्री को निर्देश दिया कि इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए हर संभव प्रयत्न करें. उन्होंने उस काल खंड को "डार्केस्ट पीरियड ऑफ इंडियन डेमोक्रेसी" के रूप में संबोधित किया और इस विषय को अति महत्वपूर्ण बताया.

जमीन कारोबारी कमलेश को ED ने पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार, आज की रात ईडी की कस्टडी में रहेगा
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 8:29 AM

रांची के ईडी दफ्तर में जमीन कारोबारी कमलेश से पूछताछ जारी है. अगर वह पूछताछ के बाद ईडी की गिरफ्तारी से बच जाता है तो रांची पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी. ऐसे में कमलेश की मुश्किल बढ़ सकती है. रांची पुलिस ED दफ्तर पहुंची है. डीएसपी हटिया के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान ईडी कार्यालय में मौजूद हैं. उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है.